चीन , कोरोना , अनलॉक-2 ,आज शाम 4 बजे पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्र को सम्बोधित करेंगे
- Advertisement -
नई दिल्ली- कोरोना के खिलाफ जारी जंग और चीन से सीमा पर तनाव के बीच पीएम नरेंद्र मोदी कल शाम 4 बजे देश को संबोधित (PM Modi To address Nation)करेंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद से अब तक पीएम मोदी देश को 12 बार संबोधित कर चुके हैं। कल उनका 13वां संबोधन होगा। बता दें कि देश भर में एक तरफ जहां कोरोना वायरस के आंकड़े तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ गलवान में हुई हिंसक झड़प के बाद चीन के साथ तनाव बरकरार है। ऐसे में पीएम मोदी का मंगलवार को राष्ट्र के नाम संबोधन काफी अहम माना जा रहा है। इसी बीच केंद्र सरकार ने 59 चायनीज एप्प पर बैन लगाने का भी अहम फैसला ले लिया है।
Prime Minister @narendramodi will address the nation at 4 PM tomorrow.
— PMO India (@PMOIndia) June 29, 2020
- Advertisement -
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित करते हुए कोरोना से लेकर तूफान, टिड्डी हमले लद्दाख में शहीद हुए जवानों का जिक्र किया था। पीएम मोदी ने कहा था कि सैकड़ों आक्रांताओं ने देश पर हमला किया, लेकिन भारत इससे भव्य होकर सामने आया। वहीं, चीन का नाम लिए बगैर पीएम मोदी ने कहा था कि लद्दाख में भारत की तरफ आंख उठाकर देखने वालों को करारा जवाब मिला है। वहीं ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने कहा था कि कोरोना के संकट काल में देश लॉकडाउन से बाहर निकल आया है। अब हम अनलॉक के दौर में हैं। अनलॉक के इस वक्त में दो बातों पर ध्यान देने की जरूरत है। कोरोना को हराना और अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाना और ताकत देना है।
प्रधानमंत्री के देश के नाम सम्बोधन
- Advertisement -
- 8 नवंबर 2016 (नोटबंदी की जानकारी)- कालेधन पर लगाम लगाने के लिए 500 रुपए और 1000 रुपए के नोट बंद करने का ऐलान किया था।
- 15 फरवरी, 2019 (पुलवामा हमले के बाद)- पुलवामा में सीआरपीएफ के 40 जवानों की हत्या के बाद पीएम ने देश को संबोधित किया था।
- 27 मार्च, 2019 (मिशन शक्ति) – मोदी ने 27 मार्च को राष्ट्र के नाम संबोधन में जानकारी दी थी कि डीआरडीओ के वैज्ञानिकों ने लोअर अर्थ ऑर्बिट में एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराया है।
- 8 अगस्त 2019 (अनुच्छेद 370 हटाने के बाद)- जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने के बाद मोदी ने 8 अगस्त 2019 की रात आठ बजे देश को संबोधित किया था।
- 7 सितंबर 2019- चंद्रयान-2 का चांद पर उतरने से पहले संपर्क टूटने के बाद वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ाया।
- 9 नवंबर 2019- पीएम मोदी ने अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले और पंजाब में करतारपुर कॉरिडोर पर बात की।
- 19 मार्च, 2020 (जनता कर्फ्यू का आव्हान)- देश में कोरोनावायरस से मुकाबले के लिए सरकार की कोशिशों के साथ लोगों का सहयोग हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री ने जनता कर्फ्यू का आव्हान किया।
- 24 मार्च, 2020 (लॉकडाउन की घोषणा)- पीएम ने कोरोना से लड़ने के लिए देशवासियों से कुछ समय मांगा। उन्होंने पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन करने की घोषणा की।
- 3 अप्रैल 2020 (नौ मिनट मांगे)- पीएम मोदी ने पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए घर की लाइट बुझाकर छत या बालकनी पर दीये जलाने की अपील की।
- 14 अप्रैल 2020 (लॉकडाउन को बढ़ाया)- पीए ने देशभर में लगे लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ा दिया।
- Advertisement -