टिकटॉक स्टार शिवानी के हत्या आरिफ ने की , हत्या कर शव को छिपाया सैलून में , घरवालों का एकतरफा प्यार का आरोप
- Advertisement -
सोनीपत- हरियाणा सोनीपत में एक TikTok स्टार शिवानी की उनके दोस्त द्वारा ही एकतरफा प्यार में हत्या किए जाने की ख़बर आई है। कुंडली के टीडीआई सिटी में स्थित अपने ही सैलून में शिवानी की लाश मिली। उनके पिता की शिकायत के बाद दोस्त आरिफ के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया है।
रविवार (जून 28, 2020) को TikTok स्टार शिवानी के एक अन्य दोस्त ने सैलून खोला तो उसे किसी चीज की बदबू आई। बाद में उसने कमरा खोल कर देखा तो उसमें शिवानी की लाश पड़ी हुई थी। उनकी हत्या हो चुकी थी। बताया गया है कि शिवानी के गले में निशान थे, उनकी हत्या गला दबा कर दी गई है। साथ ही उनका मोबाइल भी गायब है। पुलिस ने पिता के बयान पर प्याऊ मनियारी के रहने वाला आरिफ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने जानकारी के अनुसार कि हत्या दो दिन पहले की गई है। जिस दिन हत्या हुई, उस दिन देर रात तक घर न पहुँचने पर शिवानी की बहन भारती ने उनके व्हाट्सप्प नंबर पर मैसेज कर पूछा तो जवाब आया, “मैं हरिद्वार में हूँ, मंगलवार को आऊँगी।” दरअसल, ये मैसेज हत्या आरोपित आरिफ ने ही किया था। मृतका के बहन ने बताया कि शिवानी ने खुद उसे बताया था कि आरिफ मिलने के लिए आया है और वो उससे बात कर रही है।
- Advertisement -
शिवानी खोबियान बागपत के पुसार की रहने वाली थी। वो कुंडली इलाके में ही अपने परिवार के साथ किराए पर रहती थी और इसी इलाके में टच एंड फेयर नाम से अपना सैलून चलाती थी। दैनिक भाष्कर की खबर के अनुसार मृतका के पिता विनोद का कहना है कि उन्होंने आरिफ के चलते ही अपना मकान चेंज किया था । वो पहले भी उनकी बेटी को परेशान करता था । विनोद का आरोप है कि आरिफ ने शिवानी की हत्या करने के बाद उसके मोबाइल का उपयोग किया। शिवानी बनकर उसकी छोटी बहन श्वेता को मैसेज किए। जब भारती ने कहा कि मां बीमार है। घर कब आओगी तो बताया कि वह हरिद्वार में है और मंगलवार तक आएगी।
शिवानी ने टिकटॉक अकाउंट से मौत के बाद हुआ वीडियो पोस्ट
- Advertisement -
- Advertisement -