चीन की नापाक चाल अब भूटान की जमीन पर ठोका दावा
- Advertisement -
थिम्फू- लद्दाख में भारतीय जमीन पर कब्जे की फिराक में घूम रहे चीन ने अब भूटान की वाइल्ड लाइफ सेंचुरी की जमीन पर अपना दावा ठोका है।चीन ने ग्लोबल इन्वायरमेंट फसिलिटी काउंसिल की 58वीं बैठक में भूटान के सकतेंग वाइल्ड लाइफ सेंचुरी की जमीन को ‘विवादित’ बताया। साथ ही इस परियोजना को होने वाली फंडिंग का ‘विरोध’ करने का प्रयास किया। भूटान ने चीन के इस कदम का पुरजोर विरोध किया है और सकतेंग वाइल्ड लाइफ सेंचुरी को अपना अभिन्न अंग बताया है।
चीन के इस दावे के उलट वास्तविकता यह है कि चीन पहले कभी भी इस जमीन पर अपना दावा नहीं किया हैं ये पहले बार है जब चीन ने इस जमीन पर अपना हिस्सा बताया है। भूटान और चीन के बीच अभी सीमाकंन नहीं हुआ है। इस विवाद में रोचक हिस्सा यह है कि ये सकतेंग वाइल्ड लाइफ सेंचुरी कभी भी वैश्विक फंडिग का हिस्सा नहीं रहा है । जब पहली बार इस वाइल्ड लाइफ सेंचुरी को वैश्विक फंडिंग मिलने की बात आई तो चीन विवाद खड़ा करने लगा है। चीन के विरोध के बाद भी इस प्रोजेक्ट पर फंडिंग मल गई है।
- Advertisement -
- Advertisement -