सुशांत की जान बॉलीवुड गैंगिज्म ने ली है ,सीबीआई करे मौत की जांच -शेखर सुमन
राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ प्रेस कांफ्रेंस करके सुशांत की मौत की जांच सीबीआई से कराने की मांग की
- Advertisement -
पटना-बॉलीवुड अभिनेता शेखर सुमन ने सोमवार को पटना में दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से मुलाकात की।शेखर सुमन सोमवार को सुशांत सिंह राजपूत के पिता से मिलने पटना के राजीवनगर स्थित उनके आवास पर गए थे, लेकिन उनकी तबीयत ठीक नहीं होने के कारण मुलाकात नहीं हो सकी। शेखर सुमन से सुशांत की बहन और अन्य स्वजनों की मुलाकात हुई। वहां उन्होंने अपनी संवेदना व्यक्त की तथा सुशांत को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद शेखर सुमन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म से ज्यादा गैंगिज्म हावी है उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म से ज्यादा गैंगिज्म हावी है। माफिया और अंडरवर्ल्ड की जगह अब गैंगिज्म ने ले ली है। उन्होंने सुशांत के सुसाइड पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि ऐसा है तो सुशांत एक नोट जरूर लिख छोड़ते। उन्हाेंने तो एक बार कहा था कि अगर फिल्में नहीं मिलीं तो वे अपनी फिल्में बनाएंगे।

सुशांत सिंह राजूपत के परिवार से मिलने के बाद उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की । वहां उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए तभी सच सबके सामने आ सकता है। पूरे बिहार के लोगों को सीबीआई जांच के लिए सरकार पर दवाब डालना होगा । उन्होंने सवाल उठाए कि आखिर क्यों इतनी जल्दी उनकी मौत को आत्महत्या करार दिया गया , क्यों इतनी जल्दी पोस्टमार्टम कराया गया । उन्होंने पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस आखिर क्यों पुलिस ने बिना जांच किए मामले को आत्महत्या ठहरा दिया। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि कहीं ये साजिश तो नहीं है कहीं ये हत्या तो नहीं है? इसकी जांच होनी चाहिए।
- Advertisement -

शेखर सुमन ने कहा बॉलिवुड माफिया ही तय करता है कि कौन बॉलीवुड में काम करेगा, कौन जाएगा। अगर कोई टैलेंट इससे आगे निकल भी जाता है तो उसे या तो अपना यस मैन बनाने की कोशिश की जाती है अगर वह यसमैन नहीं बना तो उसको खत्म करने की साजिश की जाती हैं। जैसे सुशांत से सात फिल्में छीन कर की गई।
- Advertisement -
इससे पहले शेखर सुमन ने सुशात के घर पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि सुशांत शांत स्वभाव के थे। उनसे मुलाकातों का जिक्र करते हुए कहा कि सुशांत को अपने सपने व उन्हें पूरा करने के लिए करना क्या है, ये बातें पता थीं। नेपोटिज्म की चर्चा करते हुए कहा कि सुशांत के साथ गलत हुआ होगा, लेकिन फिल्में नहीं मिलना और नेपोटिज्म का शिकार होना सुशांत की मौत का कारण नहीं हो सकता है। सुशांत ने एक बार कहा था कि अगर फिल्में नहीं मिलेंगी तो वे खुद अपनी फिल्में बनाएंगे, वह भी नहीं हुआ तो यूट्यूब पर काम कर लेंगे। वे पढ़े-लिखे व्यक्ति थे, अगर उन्होंने सुसाइड की है तो एक नोट जरूर लिख छोड़ते।
- Advertisement -