
भारत चीन से डरने वाला नहीं है बीजिंग के सामने डटकर खड़ा है – अमेरिकी सांसद
- Advertisement -
वॉशिंगटन- अमेरिकी सीनेटर और रिपब्लिकन नेता मार्को रुबियो ने भारत-चीन सैनिकों के बीच हुई झड़प को लेकर भारत के साथ एकजुटता दिखाई है। उन्होंने ट्वीट किया- भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह बीजिंग से डरने वाला नहीं है। इस मामले को लेकर अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू से बात भी की। फ्लोरिडा के सीनेटर ने इस मामले को लेकर चीन पर निशाना साधा। भारत और चीन के सैनिकों के बीच गलवान घाटी में 15 जून को हिंसक झड़प हुई थी। इसमें 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे।
Today I spoke to @SandhuTaranjitS to express our solidarity with the people of #India as they firmly confront unwarranted & lawless armed aggression by the Communist Party of #China.
India has made it clear,they will not be bullied by Beijing.
— Marco Rubio (@marcorubio) June 29, 2020
- Advertisement -
इससे पहले भी सीनेटर मिच मैक्कोनेल ने गलवान में हुई झड़प को लेकर चीन पर आरोप लगाया है। कहा कि उन्होंने भारत के खिलाफ आक्रामक रूख अपनाया है। इससे पहले सीनेटर टॉम कॉटन ने भी हिंसक रवैये को लेकर चीन पर निशाना साधा था। अरकंसास के टॉप रिपब्लिकन सीनेटर ने कहा कि चीन ने जापानी क्षेत्रों में पनडुब्बी घुसपैठ और भारत के साथ हिंसक टकराव फिर से शुरू कर दिया है।
भारत ने लगाया 59 चीनी एप्प पर प्रतिबंध
- Advertisement -
सोमवार को भारत सरकार ने चीनी कम्पनियों को 59 एप्प पर प्रतिबंध लगा दिया है । जिसके बाद से चीन बौखलाया हुआ है । चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले की समीक्षा की जा रही है।न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया कि एपल के ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से टिक टॉक ऐप को हटा दिया गया है। सरकार ने सोमवार को कहा था कि इन चाइनीज ऐप्स के सर्वर भारत से बाहर मौजूद हैं। इनके जरिए यूजर्स का डेटा चुराया जा रहा था। इनसे देश की सुरक्षा और एकता को भी खतरा था।
- Advertisement -