नेपाल का एक मंदिर जिसमें नहीं जा सकता है राज परिवार
- Advertisement -
नई दिल्ली- आज हम आपको ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें जाने से नेपाल का राज परिवार डरता है । यह रहस्यमयी मंदिर नेपाल के काठमांडू से 8 किलोमीटर दूर शिवपुरी पहाड़ी की तलहटी में स्थित में स्थित है यह मंदिर भगवान विष्णु का मंदिर है । मंदिर का नाम बुदानिकंथा है। इस मंदिर के बारे में प्रचलित है कि राज परिवार के लोग शाप के डर की वजह से इस मंदिर में दर्शन करने के लिए नहीं आते हैं।
राजपरिवार को मिला था शाप
राजपरिवार के लोगों को शाप मिला हुआ कि अगर राजपरिवार के किसी भी सदस्य ने इस मंदिर की मूर्ति के दर्शन किए तो उसकी मृत्यु हो जाएगी । इसलिए राजपरिवार के लोग इस मंदिर में दर्शनों के लिए नहीं आते हैं । बल्कि मंदिर की मूर्ति की एक प्रतिकृति की पूजा करते हैं।
- Advertisement -
मंदिर में शेषसैय्या पर लेटे हुए हैं भगवान विष्णु
- Advertisement -
बुदानिकंथा मंदिर में श्री हरि विष्णु प्राकृतिक पानी के सोते पर लेटे हुए हैं । ये पांच फिट की मूर्ति एक किसान को मिली थी जिसे इस तेरह फिट के तालाब में प्राणप्रतिष्ठ किया गया है। भगवान विष्णु 11सापों के फन के छत्र के नीचे आराम कर रहे हैं।
पौराणिक कथा के अनुसार समुद्र मंथन के समय जब विष निकला तो सृष्टि को विनाश से बचाने के लिए भगवान शिव वो सारा जहर पी गए । जिससे उनका गला नीला पड़ गया। जब उनको जहर से जलन होने लगी तो उन्होंने उत्तर की सीमा में प्रवेश किया और अपने त्रिशूल से पहाड़ पर वार किया जिससे झील का निर्माण हुआ। मान्यता है कि इसी झील के पानी से उन्होंने अपनी प्यास बुझाई और इस झील को कलयुग में गोसाईंकुंड कहा गया , इसी झील के पानी से बुदानिकंथा मंदिर का पानी भी जुड़ा हुआ है और इसी से उत्पन्न हुआ है। लोग का कहना है कि मंदिर में अगस्त के महीने में कुंड की तलहटी में भगवान शिव की आकृति नजर आती है।
- Advertisement -