कानपुर सूटआउट मामलाः सामने आया सिपाही और विकास दुबे की षड्यंत्र का ऑडियो ,,विकास दुबे बोला -अब CO होगा विकास दुबे का शिकार
अब CO होगा विकास दुबे का शिकार
- Advertisement -
कानपुर – कानपुर ,चौबेपुर के बिकरू गांव में सीओ देवेंद्र मिश्रा के साथ आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मुख्य आरोपित कुख्यात विकास दुबे पुलिस एनकाउंटर में मारा जा चुका है लेकिन इस बीच विकास दुबे की एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें विकास दुबे ने सीओ को सबक सिखाने की बात कह रहा है।
सिपाही के साथ बातचीत के दौरान इस वायरल हुए ऑडियो में विकास दुबे ने सिपाही को बड़ा कांड करने की धमकी दी थी। वह कह रहा है कि भले ही अब जीवन भर जेल में काटना पड़े या फिर जिंदगी भर फरारी करनी पड़े यह सीओ तो विकास दुबे का शिकार होगा। चाहे पुलिस की जीप को उड़ाना पड़े, मैं बड़ा कांड करूंगा। वह कह रहा है कि बिकरू में इतना बड़ा कांड होगा कि लोग इसको याद करेंगे।
- Advertisement -
चौबेपुर थाना में मुकदमा दर्ज होने के बाद से विकास दुबे काफी तिलमिलाया हुआ था। उसने सिपाही विकास चौधरी को धमकी देने के साथ ही कहा कि अब सीओ विकास दुबे का शिकार होगा। उसने कहा कि अब उसको चाहे जिंदगी भर जेल काटनी पड़े वो मंजूर है। तुमको बता रहा हूं कि अगर कुछ होने की बात भी हुई तो इतना बड़ा कांड करूंगा सब याद रखेंगे। इस कांड के बाद उसको पता चलेगा कि विकास दुबे से पाला पड़ा है। विकास दुबे ने सिपाही के साथ बातचीत में कहा कि पूरी जीप न मरी तो बताना, इतने खून करूंगा कि लोग याद रखेंगे। ऑडियो में वह लगातार अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहा है, दूसरी तरफ से सिपाही जी-जी कहकर बात कर रहा है।
माना जा रहा है कि यह ऑडियो दो जुलाई का है जब उसे शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा के मुकदमा दर्ज करने और दबिश की जानकारी मिली थी। उसके बाद ही सिपाही से बातचीत हुआ जिसका ऑडियो अब वायरल हो रहा है ।
- Advertisement -