बिहार में कोरोना से मौत पिता को पीपीई कीट पहन बेटों को उठानी पड़ी लाश
- Advertisement -
नई दिल्ली -बिहार में मुसिबतों की चरम सीमा पार हो रहा है एक तरफ बाढ़ की मार तो दूसरी तरफ कोरोना का महामार, इन सब के मद्देनजर प्रदेश में लॉकडाउन का फैसला लिया गया है। इस बीच बिहार की राजधानी पटना में होम आइसोलेशन में चल रहे एक कोरोना मरीज ने दम तोड़ दिया। मरीज के दोनों बेटे घर के बाहर एंबुलेंस और स्वास्थ्यकर्मियों का इंतजार करते रहे। करीब चौदह घंटे बाद एंबुलेंस आई लेकिन कोई स्वास्थ्यकर्मी नहीं पहुंचा।
पटना सिटी के चौक हरमंदिर गली की ये तस्वीर बिहार में कोरोना से चल रही जंग में लापरवाही का जीता जागता उदाहरण है। जिस तरह एक पीड़ित पर कोविड-19 मरीज के अंतिम संस्कार का जिम्मा छोड़ दिया वो चिंता में डालने वाला है। नियम के तहत कोरोना मरीज का अंतिम संस्कार स्वास्थ्यकर्मियों की देखरेख में होना चाहिए ताकि इसका संक्रमण ना फैल सके। लेकिन यहां तो परिवार को ही सब कुछ करने पर मजबूर कर दिया गया।
- Advertisement -
आपको बता दें कि बिहार में ताजा हालातों के मुताबिक कुल केस 30 हजार के पार हो गई है अब तक 19 हजार लोग कोविड को मात दे चुके है वहीं 217 लोगों की मौत हो चुकी है। लोगों की सूध लेने वाली सरकार मुख्यमंत्री समेत मंत्रीमंडल क्वरंटाइन है।
- Advertisement -