पोर्न स्टार से टिकटॉक स्टार बनी मिया खलीफा,, कहा- यह एक नई दुनिया का एहसास कराता है, देखें विडियो
- Advertisement -
नई दिल्ली – बीते कुछ हफ्ते मिया खलीफा पर मानो कहर बनकर टूटे हैं मिया की इंटरनेट और सोशल मीडिया से गायब क्या हुईं लोगों ने मिया खलीफा को सदा के लिए डूबता सूरज मान लिया । हालांकि इस दौरान मिया राइनो प्लास्टी सर्जरी करवाई थी जिस वजह से वह अपने सोशल साईट्स पर समय न के बराबर दे पाती थी।

सौभाग्य से मिया इंटरनेट की दूनिया में वापस आ गई है, पूर्व में पोर्न स्टार रही, अब स्पोर्टस कंमेंटेटर मिया इंटरनेट की दूनिया में एक नए अंदाज के साथ टिकटॉक की शुरूआत की है।
Mashable को दिए एक इंटरव्यू में मिया ने कहा – मैने वास्तव में सोशल मीडिया का आनंद नही लिया है। टिकटॉक से पहले मैने सीमित सोच के साथ सोशल मीडिया का प्रयोग किया। मैने सिर्फ अपने दोस्तों को ही फौलो किए, और उनमें ही मैं खुश थी बाकी सोशल मीडिया पर चल रही एक खास तरह की दूनिया से मै नही जुड़ी थी। इस हफ्ते तक मैने अपने इंस्टाग्राम के कॉमेंट तक को बंद कर रखे थे।

- Advertisement -
- Advertisement -
मिया इंस्टाग्राम का अनुभव शेयर करते हुए कहती है – यह बेहद खतरनाक था, इंस्टाग्राम हमारे दैनिक जीवन में खासा नुकसान पहुंचाया है इस सोशल साइट्स पर होने से एक खास चुनौती होती है कि आपके अन्दर लाखों दर्द हो अक्सर लोगों को एक मजबूत औऱ चमचमाता चेहरा दिखाई देनी चाहिए।
मिया ने टिकटॉक का जिक्र करते हुए कहा – यह काफी मजेदार है। जैसे ही मुझे इसके बारे में पता चला मैने इसे ज्वाइन किया। टिकटॉक एक नई दूनिया का एहसास कराता है। जहां के कमेंट्स मुझे काफी पसंद आते है मानो मेरे दोस्तों ने ही लिखा हो , अब मैं कमेंट्स को बंद नही करती।
खलीफा को इंटरनेट विट्रियल का समर्थन करने की तुलना में अधिक उपयोग किया जाता है। जबकि 2014 और 2015 के कुछ महीनों तक मिया ने पोर्न में काम किया, खलीफा विवाद में तब आई जब उसने हिजाब पहन एक विडियो में काम की । इस दौरान उन्हें चरमपंथीयों के तरफ से जान से मारने की धमकी भी दी गई।

आपको बता दें कि मिया खलीफा लेबनानी थी जो बाद में ईसाई बन गई। विवाद और चरमपंथियों के नाराजगी ने खलीफा को और अधिक प्रसिद्ध बना दिया, और दिसंबर 2014 के अंत तक, तत्कालीन 21 वर्षीय मिया पोर्नहब पर शीर्ष पोर्नस्टार थी।
- Advertisement -