चीन ने दुनियाभर के खिलाफ वुहान में रची थी कोरोना वायरस वाली साजिश, जानिए क्यों
चीन के एक नामी चिकित्सक ने कोरोना वायरस को लेकर बड़ा खुलासा किया है
- Advertisement -
नई दिल्ली -चीन के एक नामी चिकित्सक ने कोरोना वायरस को लेकर बड़ा खुलासा किया है। बीबीसी से बातचीत में प्रोफेसर क्वोक युंग युएन ने कहा कि वे इस बात से सहमत हैं कि कोरोना शुरू होने पर स्थानीय अधिकारियों ने इस बीमारी के पैमाने को छिपाया।
पैमाने को कैसे छिपाया
शुरुआती दिनों में वुहान में कोरोना की जांच करने वाले डॉक्टर क्वोक युंग युएन ने कहा कि अधिकारियों द्वारा सबूत मिटा दिए गए और और उस वक्त क्लिनिक में जांच की रफ्तार काफी धीमी थी। बता दें कि दिसंबर 2019 के आखिर में ही वुहान में कोरोना के मामले सामने आने लगे थे। ‘जब हम Huanan के सुपरमार्केट में गए तो वहां देखने को कुछ नहीं था। मार्केट को पहले ही साफ कर दिया गया था। इसलिए आप कह सकते हैं कि क्राइम सीन को पहले ही बदल दिया गया था।’
चीनी डॉक्टर ने कहा कि सुपरमार्केट को चूंकि साफ कर दिया गया था, हम किसी भी ऐसी चीज की पहचान नहीं कर सके जिससे वायरस इंसानों में फैला हो। क्वोक युंग युएन ने कहा- ‘मुझे भी संदेह है कि वुहान में मामले को छिपाने के लिए उन लोगों ने निश्चित तौर पर कुछ किया है।
क्वोक युंग युएन ने कहा कि जिन स्थानीय अधिकारियों को जानकारी आगे भेजनी थी उन्होंने इस काम को ठीक तरीके से नहीं होने दिया। बता दें कि दुनिया के कई देश चीन पर आरोप लगा चुके हैं कि उसने कोरोना वायरस की जानकारी छिपाई। हालांकि, चीन आधिकारिक तौर से ऐसे आरोपों को खारिज करते आया है।
- Advertisement -
- Advertisement -
आखिर क्यों कोरोना वायरस की जानकारी चीन ने छिपाया
दुनिया भर के एक्सपर्ट यह मानते है कि चीन को शुरुआती दिनों में इस वायरस की शक्ति का अंदाजा नही लगा, जिस वजह से चीन ने इसकी जानकारी साझा नही की ,लेकिन जब उसे पूरी तरह समझ आने लगा तो उस वायरस को खुद के स्तर पर काबू तो कर रहा था इसके साथ ही वह दुनिया भर के लोगों के लिए जैविक हथियार के रुप में इस्तेमाल किया क्योंकि उस हथियार से वह तबाह हो रहा था। कुछ एक्सपर्ट के मुताबिक इसके पीछे आर्थिक दृष्टीकोण भी समझा जाता है।
दुनिया भर में कोरोना के मौजूदा हालात
आपको बता दें कि अब तक दुनिया में कोरोना के मामलों की संख्या 1.66 करोड़ हो चुकी है, जबकि 6.56 लाख लोगों की मौत भी हो गई है। अब भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
चीन की साजिश का निशाना अमेरिका
केवल अमेरिका में कोरोना से अब तक 44 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1.5 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। और यही कारण है कि अमेरिका और चीन के संबंध काफी बिगड़ चुके हैं। सीआईए से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि चीन वर्ल्ड ऑर्डर में चेंज करना चाहता है और खुद को विश्व में अमेरिका की जगह पर देखना चाहता है इसलिए चीन ने पूरे विश्व को खिलाफ एक साजिश रची थी एवं वो खुद को छोटे देशों की मदद करके मसीहा के रूप में भी दिखाना चाहता था। लेकिन अमेरिका समय रहते चेत गया जिससे चीन की साजिश का पर्दाफाश हो गया।
- Advertisement -