बजरंगी भाईजान की छोटी सी मुन्नी, हो गई है काफी बड़ी और खूबसूरत ,,देखिए पांच साल बाद कैसी दिखती है हर्षाली मलहोत्रा
- Advertisement -
नई दिल्ली – फिल्मी जगत में चाइल्ड एक्टर्स हमेशा से अपनी ओर ध्यान खिंचता रहा है इनमें कई ऐसे सितारे आए जिन्होंने बड़े होकर भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है। कुछ चाईल्ड एक्टर के बचपन में की हुई एक्टिंग से ही पता चल जाता है कि ये कैरेक्टर कितना आगे तक जा सकता है। कुछ ऐसा ही लगा फिल्म बजरंगी भाईजान में मुन्नी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस हर्षाली मल्होत्रा का, जिसने फिल्म में शानदार अभिनय किया था। मगर 4 साल बाद अब ऐसी दिखती है बजरंगी भाईजान की छोटी सी मुन्नी, बन सकती है बॉलीवुड की बेहतरीन हीरोइन।
बजरंगी भाईजान फिल्म से बनाई थी पहचान
- Advertisement -
वर्ष 2015 में आई सलमान खान और करीना कपूर की सुपरहिट फिल्म बजरंगी भाईजान भारत और पाकिस्तान सहित दुनियाभर में पसंद की गई थी। फिल्म दो मुल्कों के बीच की कहानी को दर्शाती है। इस कहानी मुख्यरूप से एक 8 साल की बच्ची मुन्नी पर आधारित थी जो गलती से पाकिस्तान से भारत आ जाती है। इसके बाद वह कई बूरे हालात से गुजरती है इसी दौरान मुन्नी का सामना सलमान खान यानी बजरंगी से होता है। फिल्म जितनी खूबसूरती के साथ लिखी गई है उतना ही कमाल का काम हर्षाली ने किया है।
- Advertisement -
हर्षाली अब 11 साल की हो गई है और जैसे-जैसे वे बड़ी हो रही है वैसे-वैसे उनकी खूबसूरती बढ़ती जा रही है। अब हर्षाली अपनी अगली फिल्म की तैयारी में लगी हुई हैं जिसके बारे में आपको जल्द ही पता चल जाएगा। हर्षाली कई इवेंट्स में नजर आ चुकी हैं और कई बड़े सेलिब्रिटीज ने हर्षाली के अभिनय की तारीफ की है। हर्षाटी टीवी चाइल्ड एक्ट्रेस हैं जिन्हें फिल्म बजरंगी भाईजान से खूब लोकप्रियता मिली।
चार सालों बाद हर्षाली की उम्र 11 साल की हो गई हैं और आज इनकी तस्वीरें देखकर आप चौंक जाएंगे। फिल्म में भोली भाली मुन्नी का किरदार निभाने वाली हर्षाली असल जिंदगी में खूब बोलती हैं। और इनका चुलबुला अंदाज फिल्म की मुन्नी से बिल्कुल अलग है। हर्षाली अभी पढ़ाई कर रही हैं और पढ़ाई पूरी करने के बाद वे बॉलीवुड में ही काम करेंगी और कई फिल्म मेकर्स उनके एडल्ट होने का वेट कर रहे हैं। क्योंकि अभिनेत्री के तौर पर हर्षाली का अंदाज ही कुछ और होने वाला है।
- Advertisement -