सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई है? सुब्रमण्यन स्वामी ने गिनाए 26 कारण
- Advertisement -
नई दिल्ली- सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या का मामला नित नए मोड़ ले रहा है। बॉलीवुड माफिया के खिलाफ खुलकर राय रखने वाले भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी को लगता है कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई है। इतना ही नहीं उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि बॉलीवुड माफिया को बचाने के लिए सारे मामले को एक लड़की और 15 करोड़ रूपए का रूप दिया जा रहा है ताकि सारे मामले में बॉलीवुड माफिया की भूमिका पर पर्दा डाला जा सके। उन्होंने कहा है कि 26 ऐसे पॉइंट हैं जिससे साबित होता है कि सुशांत सिंह राजपूत ही हत्या हुई हैं।
स्वामी के 26 पॉइंट
सुब्रमण्यन ने ट्वीट किया है, साथ में कैप्शन दिया है, मुझे क्यों लगता है कि सुशांत का मर्डर हुआ। इसमें उन्होंने 26 पॉइंट्स लिखे हैं। ये पॉइंट्स सोशल मीडिया पर सुशांत के फैन्स भी उठा चुके हैं जैसे फांसी के निशान की पोजिशन, कमरे में ऐंटी-डिप्रेसेंट ड्रग्स का पाया जाना, आंखों का बाहर न निकलना, मुंह से झाग का न निकलना, जीभ का बाहर न निकलना वगैरह।
Why I think Sushanth Singh Rajput was murdered pic.twitter.com/GROSgMYYwE
— Subramanian Swamy (@Swamy39) July 30, 2020
- Advertisement -
- Advertisement -
बॉलीवुड माफिया को बचाने के लिए महिला की बलि
वहीं दूसरे ट्वीट में सुब्रमण्यन स्वामी ने लिखा है कि मुंबई के मूवी माफिया ने एक महिला को ठिकाने लगाने का फैसला ले लिया ताकि एक मर्डर केस 15 करोड़ के झगड़े का केस बन जाए। मुंबई मूवी माफिया से ध्यान हटाने के लिए महिला को कुर्बान करना आसान है।
The Mumbai Movie Mafia has decided to dump a female actress so that potentially a murder case becomes a quarrel case( Lafhda in Mumbai Hindi) for ₹15 crores. The female is easy to sacrifice for M3 to deflect the case
— Subramanian Swamy (@Swamy39) July 30, 2020
दरअसल सुब्रमण्यन स्वामी है वो पहले शख्स हैं जिन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी। इतना ही नहीं उन्होंने सीबीआई जांच के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी भी लिखी थी। सुब्रमण्यन स्वामी के इस मामले में कमेंट करने के बाद से ही आईएसआई और बॉलीवुड कलाकारों के सम्बंधों की कलई खुलकर सामने आई है।
- Advertisement -