पाकिस्तानी न्यूज चैनल DAWN हुआ हैक ,,विज्ञापन के दौरान हैकर ने लगाया भारत का झंडा,,देखें वीडियो
- Advertisement -
नई दिल्ली – पाकिस्तान के प्रमुख टीवी चैनल DAWN के कथित तौर पर हैक किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि टेलिकास्ट के दौरान एक विज्ञापन चल रहा था, उसी दौरान हैकरों ने इस घटना को अंजाम दिया। इस मामले को कई ट्विटर उपयोगकर्ता द्वारा भी देखा गया।
विज्ञापन के दौरान हैकर ने भारत का झंडा लगाया है , जिसमें एक संदेश लिखा था, Happy Independence Day. ये संदेश चैनल पर दोपहर लगभग 3:30 बजे दिखाया गया। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि यह संदेश कितने समय तक दिखाई दिया।
Dawn news channels of Pakistan hacked by Hackers
Tri flag on live TV pic.twitter.com/xf4SBvENHj
— News Jockey (@jockey_news) August 2, 2020
- Advertisement -
News Jockey ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि पाकिस्तान के टीवी न्यूज चैनल DAWN को हैकर्स ने हैक कर लिया।
- Advertisement -
इस बीच, DAWN न्यूज चैनल ने उर्दू में एक ट्वीट कर कहा कि “DAWN एडमिनिस्ट्रेशन ने मामले की तत्काल जांच के आदेश दिए हैं।”
- Advertisement -