5100 कलश और 400 क्विंटल फूल , भूमि पूजन के दिन भव्यरूप में नजर आएगी अयोध्या
जिस रास्ते मोदी गुंजरेंगे उसके दोनों तरफ कलश सजाए जा रहे है।
- Advertisement -
अयोध्या -अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन की तैयारियां अब पूरी कर ली गई हैं। पांच अगस्त का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज होने जा रहा है, ऐसे में इसके लिए खास तैयारियां की गई हैं। अयोध्या को सजाया- संवारा गया है मानो जैसे कल ही दीवाली हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जोरों से स्वागत होना है, ऐसे में बुधवार को अयोध्या में क्या-क्या खास होने जा रहा है।
आइए एक नज़र डालते है ।
मंदिर की भूमि पूजन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए 5100 कलश को तैयार रखा गया हैं। कुछ कलश भूमि पूजन में इस्तेमाल होंगे वहीं कुछ कलश को जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला गुजरेगा वहां पर सड़क के दोनों किनारों पर रखा जाएगा। अयोध्या में आज और कल उन कलश में दीप जलाए जाएंगे।
राम विलास वेदांती ने बताया कि अशोक सिंघल के अंतिम समय में उनसे क्या हुई थी बात#RamTemple #Ayodhya #AyodhyaDharmSansad @SwetaSinghAT
लाइव: https://t.co/YJ8WZk2Tko pic.twitter.com/v0sYTfFp59— AajTak (@aajtak) August 4, 2020
- Advertisement -
– प्रधानमंत्री जब अयोध्या पहुंचेंगे, तब सरयू दर्शन, पूजन, आचमन करेंगे. फिर वह हनुमानगढ़ी आएंगे और यहां हनुमानजी के दरबार में दर्शन पूजन परिक्रमा करेंगे। यहां पीएम मोदी को आशीर्वाद और मान स्वरूप साफा बांधा जाएगा साथ ही गदा सौंपा जाएगा।
- Advertisement -
– अयोध्या में 4 अगस्त की शाम से बाहरी लोगों की प्रवेश पर प्रतिबंध लग जाएगा. हालांकि, इस दौरान शहर के बाजार खुले रहेंगे,लेकिन एक जगह पर पांच से अधिक लोग इकट्ठा नहीं हो पाएंगे।
– पीएम मोदी का सत्कार करने वालों में बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी भी मौजूद रहेंगे. उस दौरान वो पीएम मोदी को रामचरितमानस, राम नाम का साफा देंगे।
a
-अयोध्या में लगातार भजन कीर्तन शुरू हैं। जगह-जगह संतों का डेरा लगा है। और लोगों से रामचरित मानस का पाठ करने को कहा गया है।
ये भी पढ़े
3 घंटे अयोध्या में पीएम मोदी,, 11:30 पर लैंडिंग, 2:20 पर विदाई,, अयोध्या में प्रधानमंत्री मोदी के प्रोग्राम का पूरा विवरण….
- Advertisement -