आईएएस का रिजल्ट आया , प्रदीप सिंह बने टॉपर
- Advertisement -
नई दिल्ली- आज सिविल सर्विस का रिजल्ट आया । सिविल सेवा में इस साल अंतिम रूप से कुल 829 उम्मीदवार सफल हुए हैं। सामान्य वर्ग से 304, EWS से 78, ओबीसी से 251 एससी से 129 और एसटी वर्ग से 67 उम्मीदवार अंतिम रूप से सफल घोषित किए गए हैं। जबकि प्रदीप सिंह ने इस बार टॉप किया है वहीं जतिन किशोर सेकेंड टॉपर रहे हैं प्रतिभा वर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
सिविल सेवा के टॉप 10 कैंडिडेट की सूची इस प्रकार है , 1- प्रदीप सिंह, 2- जतिन किशोर 3- प्रतिभा वर्मा 4- हिमांशु जैन 5-जयदेव सी एस, 6- विशाखा यादव, 7- गणेश कुमार भास्कर, 8-अभिषेक सर्राफ 9- रवि जैन 10-संजिता महापात्रा । सफल अभ्यर्थियों में से कुल 180 सफल उम्मीदारों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) काडर मिलेगा। 150 सफल अभ्यर्थियों को भारतीय पुलिस सेवा में भेजा जाएगा।
- Advertisement -
ये भी पढ़े
हरियाणा का छोरा बना आईएएस का टॉपर , जानिए प्रदीप सिंह के बारे में
- Advertisement -
- Advertisement -