सुप्रीम कोर्ट में रिया की किस्मत का फैसला आज ,,जानिए एफआईआर में दर्ज सुशांत के पिता के सवाल
- Advertisement -
नई दिल्ली – दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में पटना में दर्ज एफआइआर का उनकी गर्लफ्रेंड व मुख्य आरोपित रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इस केस में आज सुनवाई होने जा रही है। कोर्ट में रिया की याचिका का विरोध सुशांत के पिता के साथ बिहार सरकार भी करेगी। वहीं, महाराष्ट्र सरकार रिया की याचिका के समर्थन में है।
किन-किन लोगों पर है एफआईआऱ दर्ज
सुशांत के पिता ने पटना के राजीव नगर थाने में आईपीसी की धारा 341, 342, 280, 420, 406, 420 और 306 के तहत मामला दर्ज कराया। एफआईआर में रिया और उनके परिजनों इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उनके पिता की एफआईआर में क्या बातें लिखी हैं।
भूत-प्रेत की बात कहकर छुड़वा दिया बेटे का घर
सुशांत के पिता ने बताया, ‘रिया और उसके परिजन इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती ने मेरे बेटे से काफी नजदीकियां बढ़ाईं और वे सुशांत के हर मामले में दखल देने लगे। इसके बाद मेरा बेटा जहां रह रहा था, उस घर को यह कहकर छुड़वा दिया कि इस घर में भूत-प्रेत है। इस बात का प्रभाव मेरे बेटे के दिमाग पर हो गया और वहां से मुंबई एयरपोर्ट के पास एक रिजॉर्ट में उसे ठहरा दिया गया।’
- Advertisement -
सुशांत के पिता ने अपनी एफआईआर में दर्ज कराएं कुछ सवाल हैं-
- Advertisement -
1. साल 2019 से पहले मेरे बेटे को कोई परेशानी नहीं थी। रिया से संपर्क में आने के बाद ऐसा क्या हो गया?
2. अगर उसका मानसिक इलाज चल रहा था तो उसके लिए हम लोगों से अनुमति क्यों नहीं ली गई?
3. जिन-जिन डॉक्टरों ने रिया के कहने पर सुशांत का इलाज किया, वे भी रिया के साथ साजिश में शामिल थे। इस बात की जांच हो कि उन्होंने मेरे बेटे को कौन-कौन सी दवाइयां दीं?
4. मेरे बेटे के अकाउंट में 17 करोड़ रुपये थे। पिछले एक साल में 15 करोड़ रुपये उसमें से निकले। पैसे ऐसे खातों में ट्रांसफर हुए जिनसे मेरे बेटे का कोई लेना-देना नहीं था। सभी खातों की जांच की जाए।
5. इसकी भी जांच हो कि रिया से संपर्क में आने के बाद कैसे सुशांत की फिल्में एकदम से कम हो गईं?
ये भी पढ़े
सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती पर लगाए सनसनीखेज आरोप ,,जानिए एफआईआर रिपोर्ट क्या क्या लिखा है
- Advertisement -