जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में भाजपा नेता सज्जाद खांडे की आतंकियो ने गोली मार कर हत्या की
- Advertisement -
श्रीनगर-जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सरपंच सज्जाद अहमद खांडे की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया। वह बीजेपी से भी जुड़े हुए थे। इससे पहले इससे पहले जून में कश्मीरी पंडित सरपंच अजय पंडिता की हत्या कर दी गई थी।
जानकारी के अनुसार आतकंवादियों ने सज्जाद को कुलगाम जिले के वेस्सु स्थित घर के बाहर ही गोलियां मारी। घायल हालात में उन्हें हॉस्पिटल लेकर जाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।कश्मीर घाटी में 48 घंटे के अंदर सरपंच पर हमले का यह दूसरा मामला है। इससे पहले 4 अगस्त की शाम को कुलगाम जिले के मीरबाजार के अखरान इलाके में पंच पीर आरिफ अहमद शाह पर आतंकियों ने हमला किया। वह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद श्रीनगर के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
#UPDATE Sarpanch Sajad Ahmad Khanday, who was fired upon by terrorists, succumbs to his injuries. #JammuAndKashmir https://t.co/HAHyAR3Zf2
— ANI (@ANI) August 6, 2020
- Advertisement -
आतंकियों के निशाने पर भाजपा नेता
- Advertisement -
भाजपा नेताओं पर आतंकी हमले की 48 घंटे में दूसरी घटना हुई है। 4 अगस्त की शाम आतंकियों ने भाजपा के ही सरपंच आरिफ अहमद को कुलगाम के मीर बाजार में गोली मार दी थी, वे गंभीर रूप से घायल हैं। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने का एक साल 5 अगस्त को पूरा हुआ है। श्रीनगर प्रशासन को यह इनपुट मिला था कि आतंकी गड़बड़ी फैला सकते हैं, इसलिए 4 और 5 अगस्त को श्रीनगर जिले में कर्फ्यू लगाया गया था। आतंकियों ने पिछले महीने बारामूला जिले के भाजपा नेता मिराजुद्दीन मल्ला को अगवा कर लिया था। उससे पहले बांदीपोरा में भाजपा नेता वसीम बारी, उनके पिता और भाई को आतंकियों ने गोली मार दी थी। वसीम बांदीपोरा जिले के भाजपा अध्यक्ष भी रहे थे।8 जून को अनंतनाग जिले के लरकीपुरा इलाके के सरपंच और कांग्रेस के सदस्य अजय पंडित की उनके गांव में हत्या कर दी गई थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन चलाकर सरपंच अजय पंडित के हत्यारों को मार गिराया था।
- Advertisement -