बेरूत में धमाके की ये 12 तस्वीरें बता रही राजधानी के तबाही का मंजर
- Advertisement -
नई दिल्ली – लेबनान की राजधानी बेरूत पहले से ही कई मुश्किलें झेल रहा है। अब मंगलवार को शहर में हुई अमोनियम नाइट्रेट के इस धमाके ने सब कुछ मलबे की ढेर में तब्दील कर दिया है।
यह धमाका लेबनान की राजधानी बेरूत में हुआ है। इस धमाके से पूरा शहर तहस-नहस हो चुका है, अंदाजा है कि कम से कम 70 लोग इस धमाके की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। वहीं 2700 लोगों के जख्मी होने की खबर बताई जा रही है। इस बड़े हादसे को देख लेबनान के प्रधानमंत्री हसन दियाब ने बुधवार को राष्ट्रीय शोक दिवस की घोषणा की है।
धमाके के बाद की तस्वीरें दिल दहला देने वाली है। उनमें न केवल धुएं के गुब्बार हैं बल्कि कई किलोमीटर तक तबाही के मंज़र भी हैं। इस धमाके ने पहले से ही आर्थिक संकट से परेशान लेबनान को सदमे में डाल दिया है। मौजूदा वक्त में लेबनान की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है, और सड़कों पर सरकार के ख़िलाफ़ लोग विरोध कर रहे हैं। धमाके के ठीक पहले सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच ऊर्जा मंत्रालय के बाहर हाथापाई होने की खबर भी बताई जा रही है। लोग नेताओं की जिम्मेदारी तय करने की मांग कर रहे हैं।
- Advertisement -
अचानक क्या हुआ बेरूत में
बीबीसी हिन्दी की खबर के मुताबिक बेरूत में अचानक गाड़ियों, दुकानों और इमारतों पर शीशे टूटकर गिरने लगे। पूरे बेरुत में अलग-अलग इलाक़ों से लोग एक दूसरे को फ़ोन कर रहे थे। हर तरफ खौफनाक मंजर देखने को मिल रहा था। हर किसी ने धमाके की आवाज़ सुनी। हम पूरी तरह से होश खो बैठे, क्योंकि अपने जीवन काल में इतना बड़ा धमाका नही देखा था। पहले कोई धमाका होता था तो कोई एक इलाक़ा ही प्रभावित होता था लेकिन यह ऐसा धमाका था जिसे बेरूत के बाहर भी लोगों ने महसूस किया।
- Advertisement -
हादी नसरुल्लाह नाम के एक चश्मदीद ने बीबीसी से कहा- मैंने आग की लपटें देखीं लेकिन मुझे ये नहीं पता था कि धमाका होने जा रहा है. मैं भीतर चला गया. अचानक मुझे सुनाई पड़ना बंद हो गया क्योंकि मैं घटनास्थल के बहुत क़रीब था. कुछ सेकंड तक मुझे कुछ भी सुनाई नहीं दिया. मुझे लगने लगा था कि कुछ गड़बड़ है।
लेबनान का इसराइल के साथ भी सीम पर तनाव पर ठनी हुई है। इसराइल ने पिछले हफ़्ते कहा था कि उसने अपने इलाक़े में हिजबुल्लाह की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। हालांकि इसराइल के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि बेरुत धमाके से इसराइल का कोई संबंध नहीं है।
कहा जा रहा है कि अस्पतालों में बड़ी संख्या में हताहतों को पहुँचाया गया है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार मलबे से अब तक 10 शव निकाले जा चुके हैं।
ये भी पढ़े
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में भाजपा नेता सज्जाद खांडे की आतंकियो ने गोली मार कर हत्या की
- Advertisement -