अमेरिका में भी सुशांत मामले की जांच को लेकर कैंपेन,,कैलिफोर्निया में लगे एक्टर को इंसाफ दिलाने के पोस्टर
- Advertisement -
नई दिल्ली– दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले की गुंज अब सीमा पर भी देखने को मिल रही है। इस मामले की जांच को लेकर उठी आवाज अब अमेरिका में भी सुनाई दे रही है। कैलिफोर्निया में सुशांत को इंसाफ दिलाने को लेकर पोस्टर लगे हैं। सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अमेरिका में लगे बिलबोर्ड की फोटो सोशल मीडिया में साझा की है। श्वेता ने लिखा कि अब यह आंदोलन पूरी दुनिया में पहुंच चुका है। सोशल मीडिया पर सुशांत के फैन्स #JusticeForSushantSinghRajput के जरिए न्याय की मांग कर रहे हैं।
Bhai’s Billboard in California…It’s up on 880 north, right after the great mall parkway exit. It’s a world wide movement. #warriors4ssr #justiceforsushantsinghrajput #worldforsushant @itsSSR pic.twitter.com/LngjJfsV4E
— shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) August 7, 2020
- Advertisement -
सुशांत के लिए शुरू हुआ #Warriors4SSR कैम्पेन
सुशांत के परिवार और फैन्स ने मिलकर #Warriors4SSR कैंपेन की शुरूआत किया है। इस डिजिटल कैम्पेन में सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी हिस्सा लिया। दूसरा पोस्ट सुशांत की एक्स गर्लफ्रैंड अंकिता लोखंडे ने किया। इसमें उनके हाथ में सुशांत की मां की फोटो नजर आई। अंकिता ने लिखा- ‘हमें यकीन है तुम दोनों साथ होगे।’ इसके अलावा पीएमओ से मामले में हस्तक्षेप की अपील करने वाले राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी भी शामिल हुए।
- Advertisement -
सीबीआई(CBI) कर रही है मामले की जांच
एक्टर की मौत की तफ्तीश अब सीबीआई के पाले में है। सुशांत जून महिने के 14 तरिख को दोपहर करीब 3 बजे अपने घर में मृत पाए गए। इसके बाद से ही मुंबई पुलिस लगातार इस मामले की जांच कर रही थी, लेकिन इस जांच से परिवार पूरी तरह असंतुष्ट थे। सुशांत के पिता ने इस मामले की जांच के लिए अपनी ओर से पटना में एफआईआर दर्ज करवाई। इसके बाद से ही मुंबई पुलिस औऱ बिहार पुलिस में टकराव पैदा हुई। अब बिहार सरकार की सिफारिश पर सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है। सीबीआई ने सुशांत केस में 6 आरोपियों और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है।
ये भी पढ़े
भारतीय सेना ने पीओके में मचाई तबाही देखिए वीडियो
- Advertisement -