गुंडे और माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो : योगी आदित्यनाथ
- जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कोरोना संक्रमण को रोकने के उपायों पर करें चर्चा - सीएम योगी
- Advertisement -
नोएडा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गुंडे और माफिया के खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करें, इस कार्य में सरकार की तरफ पूूरी छूट है। वहीं जनप्रतिनिधि और अधिकारी आपस में तालमेल बैठाकर कोरोना के संक्रमण को रोकने के उपायों पर चर्चा एवं जनता को जागरूक करने का काम करें।
- Advertisement -
सीएम श्री योगी ने उक्त बातें नोएडा में सेक्टर-29 स्थित कोविड-19 अस्पताल के उद्घाटन के बाद 5 जनपदों के नोडल अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक में कही। बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ नेे कहा कि सरकार के गठन के पहले दिन से ही अपराधियों के प्रति नजरिया आज भी बरकरार है। पुलिस पूरी तरह स्वतंत्र है। वह अपराधियों के प्रति सख्त से सख्त नजरिया रखते हुए, लोगों को सुरक्षित रखें। जनपद में कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद जो आंकडे सामने आये हैं, वह संतोषजनक हैं तथा अपराध में कमी आयी है, जिससे लोगों में सरकार व पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।
बैठक में सीएम ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा कोरोनाकाल में किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि अभी हम आधी समस्या पर ही कंट्रोल कर पाये हैं। बाकि जनपदों के लिए हमें कार्य योजना बनाकर प्रत्येक जनपद में कमांड सेंटरों की स्थापना करनी पडेगी, जिससे बेहतर सर्विसलांस हो सके तथा मरीजों को चिन्हित किया जा सके और उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जा सके। इस बैठक में बागपत, मेरठ, हापुड, बुलन्दशहर व गाजियाबाद के कोविड के नोडल अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान चिकित्सा एंव स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने भी कोरोना के उपायों को लेकर चर्चा किया।
बैठक में सांसद डा0 महेश शर्मा, राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र सिंह नागर, नोएडा विधायक पंकज सिंह, जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह, दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर, मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा श्रीमती रितु महेश्वरी, कोविड-19 नोडल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेन्द्र भूषण, मुख्य चिकित्साधिकारी दीपक ओहरी, जिम्स के डायरेक्टर डा0 राकेश गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।
- Advertisement -