IPL: VIVO की जगह लेने को तैयार पतंजलि, स्पॉन्सर की दौड़ में हुए शामिल
- Advertisement -
नई दिल्ली – IPL के 13वें सीजन से VIVO को हटाए जाने के बाद लीग के लिए नए प्रायोजकों के लिए कंट्रेक्ट की बोली शुरु हो गई है। ऐसे में बाताया जा रहा है कि योगगुरु बाबा रामदेव की पतंजलि भी इस दौर में शामिल हो गई है। हालांकि अभी BCCI की तरफ से इस पर कोई बयान नहीं दिया गया है।
पतंजलि के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने इकोनॉमिक टाइम्स से इस बात की पुष्टि की है। तिजारावाला ने कहा, ‘हम इस साल आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप के बारे में सोच रहे हैं, क्योंकि हम पतंजलि ब्रांड को एक वैश्विक मंच पर ले जाना चाहते हैं। BCCI को इसके लिए एक प्रस्ताव भेजने की तैयारी भी कर रहे हैं।’
कंपनी के एक्सपर्ट हरीश बिजूर ने कहा, ‘आईपीएल के छोटे प्रायोजक होने से आईपीएल से ज्यादा पतंजलि का फायदा होगा। राष्ट्रीय नजरिए से भी यह उनके लिए उपयोगी होगा, क्येंकि भारत में मौजूदा हालात ये है कि लोग चीनी समानों का विरोध कर रहे है।
वीवो के जाने के बाद से आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सशिप के लिए जियो, एमेजॉन, टाटा ग्रुप, ड्रीम 11 और बायजूस जैसी कंपनिया दिलचस्पी दिखा चुकी हैं। बीसीसीआई आईपीएल-13 के नए प्रायोजक के लिए पूरी पारदर्शिता और प्रक्रिया का पालन करेगी।
- Advertisement -
- Advertisement -
विशेषज्ञों के मुताबिक VIVO की जगह टाइटल स्पॉन्सशिप हासिल करने के लिए वीवो की रकम 440 करोड़ से कम रकम लगानी होगी। कोई भी कंपनी इसमें आए यह हर एक कंपनी के लिए अच्छे हालात माने जा रहे है।
वीवो ने 2018 से 2022 तक पांच साल के लिए 2190 करोड़ रुपये में (प्रत्येक वर्ष 440 करोड़ रुपए) आईपीएल टाइटल प्रायोजन अधिकार हासिल किए थे। अगले साल फिर से वीवो मुख्य प्रायोजक के रूप में लौट सकता है।
आपको बता दें कि ग्लवान हिंसक झड़प के बाद भारत में चाइनीज प्रोडक्ट्स का कड़ा विरोध हो रहा है। मालूम हो कि वीवो एक चीनी फोन निर्माता कंपनी है। इसलिए यह माना जा रहा है कि मौजूदा भावनाओं के कारण बीसीसीआई को यह फैसला करना पड़ा है।
ज्ञात हो कि IPL2020 19 सितंबर से शुरू होकर 53 दिनों तक चलेगा। IPL फाइनल 10 नवंबर को कराया जाएगा, जिससे प्रसारकों को दिवाली के हफ्ते का फायदा मिलेगा। इस बार IPL के 10 डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) मुकाबले खेले जाएंगे।
ये भी पढ़े
छत्तीसगढ़: गोधन न्याय योजना के तहत बिक्री के लिए एकत्रित 100 किलो गोबर हो गया चोरी
- Advertisement -