होनहार की सड़क हादसे में मौत ,पिता का आरोप सुदीक्षा की हत्या हुई है,
अपने भाई के साथ के घर जा रही बुलंदशहर की होनहार छात्रा सुदीक्षा भाटी (Sudiksha Bhati) की छेड़खानी के दौरान बाइक से गिरने से मौत हो गई। पुलिस इसे महज रोड ऐक्सिडेंट का मामला बता रही है। वहीं छात्रा के पिता का कहना है कि यह ऐक्सिडेंट नहीं मर्डर है।
- Advertisement -
बुलंदशहर- सुदीक्षा भाटी उम्र में महज 18-19 साल की थी। वो स्कॉलरशिप पर अमेरिका के बॉबसन कॉलेज में मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही थी। उसके सपने बड़े थे। समाज में बदलाव लाने के लिए वह कुछ करना चाहती थी लेकिन मनचलों की कायराना हरकत एक झटके में सब खत्म कर दिया। अपने भाई के साथ मामा के घर जा रही बुलंदशहर की सुदीक्षा भाटी की छेड़खानी के दौरान बाइक से गिरने से मौत हो गई। पुलिस इसे महज रोड ऐक्सिडेंट का मामला बता रही है। वहीं छात्रा के पिता का कहना है कि यह ऐक्सिडेंट नहीं मर्डर है।
बुलन्दशहर में अपने चाचा के साथ बाईक पर जा रही होनहार छात्रा सुदीक्षा भाटी को मनचलों की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी, जो अति-दुःखद, अति-शर्मनाक व अति-निन्दनीय। बेटियाँ आखिर कैसे आगे बढ़ेंगी? यूपी सरकार तुरन्त दोषियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करे, बीएसपी की यह पुरजोर माँग है।
— Mayawati (@Mayawati) August 11, 2020
पिता ने कहा ये मर्डर है
सुदीक्षा के पिता जीतेंद्र भाटी ने एक निजी समाचार चैनल से बातचीत में कहा, ‘पुलिस ने अब तक हमसे कोई संपर्क नहीं किया। मामले में एफआईआर भी दर्ज नहीं की गई है। पुलिस मौके पर भी गई थी और सब पता है कि क्या हुआ था फिर क्यों नहीं एफआईआर दर्ज की गई। जीतेंद्र भाटी ने आगे कहा, ‘पुलिस इसे रोड ऐक्सिडेंट बता रही है लेकिन यह ऐक्सिडेंट हुआ नहीं बल्कि कराया गया है। यह जानबूझकर मर्डर है लेकिन एक भी आरोपी अभी तक पकड़ा नहीं गया।’
- Advertisement -
- Advertisement -
क्या कहना है बुलंदशहर पुलिस का
वहीं बुलंदशहर पुलिस के अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘औरंगाबाद थाना पुलिस को एक सूचना मिली थी कि एक रोड ऐक्सिडेंट हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची। वहां पता चला कि सुदीक्षा अपने भाई के साथ मामा के घर जा रही थी, वहां पर यह ऐक्सिडेंट हुआ। भाई और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की गई कि उन्होंने बताया कि सामने से एक बुलेट मोटरसाइकल जा रही थी।’ पुलिस ने आगे बताा,’ट्रैफिक के कारण बुलेट मोटरसाइकल ने ब्रेक लिया, ब्रेक के कारण मोटरसाइकल भाई-बहन की गाड़ी से टकराई। टकराने के बाद लड़की की गिरने से दुखद मौत हो गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और कार्यवाही जारी है। उस वक्त लड़की के भाई या किसी ने भी छेड़छाड़ की बात नहीं बताई थी।’
कौन थी सुदीक्षा भाटी
- Advertisement -