झारखंड के शिक्षामंत्री करेंगे फिर से पढ़ाई, इस वजह से लिया 11वीं में एडमिशन
- Advertisement -
रांची – यह वाक्य आज पूरी तरह सिद्ध हो गया है कि पढ़ने-लिखने की कोई उम्र या सीमा नहीं होती। बस इच्छा और जज्बा मजबूत होना चाहिए। ऐसा ही किस्सा वर्तमान में झारखंड से देखने को मिल रहा है । झारखंड की राजनीति में हमेशा अलग-अलग कारणों से सुर्खियों में रहने वाले 10वीं पास सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो अब इंटर की पढ़ाई करेंगे।
मंत्रालय की जिम्मेदारी निभाने के साथ-साथ अब मंत्री जी स्कूल में अपनी क्लासरूम की बेंच पर बैठकर पढ़ाई भी करते नजर आएंगे। बता दें कि सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो अपने ही डुमरी विधानसभा क्षेत्र के नवाडीह स्थित देवी महतो स्मारक इंटर महाविद्यालय में सोमवार को इंटरमीडिएट में दाखिला लिया।
क्यो पढ़ाई करना चाहते है
- Advertisement -
अब वो अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए रोजाना स्कूल भी जाएंगे। मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि जब राज्य में हमें शिक्षा मंत्री पद की शपथ दिलाई जा रही थी तब कुछ लोगो ने मज़ाक उड़ाते हुए कहा था कि 10वीं पास को शिक्षा मंत्री बनाया गया है। ऐसे में शिक्षा नीति कैसे बेहतर होगी, ये क्या करेंगे।
- Advertisement -
उन्होंने कहा कि उसी विरोध और उपहास का आज जबाब दे रहा हूं। मैं उन लोगों को बताना चाहता हूं कि हममें वो जोश और जज्बा है कि अपनी पढ़ाई पूरी करेंगे, मंत्रालय भी देखेंगे, खेती भी करेंगे और जनता की सेवा भी करेंगे. मंत्री ने कहा कि पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती है, इसलिए हम पढ़ाई पूरी करेंगें. सूबे के शिक्षा मंत्री का यह जोश और जज्बा एक प्रेरणा देता है, अगर आप चाह ले तो उम्र के किसी भी पड़ाव में आप सीख सकते हैं।
किसान परिवार से आने वाले मंत्री जगरनाथ महतो ने दसवीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी. उन्होंने मीडिया को इसकी वजह ये बताई है कि उस वक्त झारखंड आंदोलन अपने चरम पर था. हम भी नौजवान थे तो विनोद बिहारी महतो के नेतृत्व में आंदोलन में कूद पड़े. इसके बाद राजनीति में आ गए. इसी कारण पढ़ाई आगे नहीं बढ़ पाई, लेकिन अब इसे पूरा करूंगा।
ये भी पढ़े
ताइवान में घुसे चीनी फायटर जेट , मिसाइल देख उल्टे पांव दौड़े
- Advertisement -