रूसी कोरोना वैक्सीन “Sputnik V” के इन 10 बिन्दुओं पर गौर करें , जानिए कब आम लोगों तक पहुंचेगी वैक्सीन
- Advertisement -
नई दिल्ली – कोविड19 महामारी का खौफ दुनिया भर में आज भी बरकरार है इस वायरस से बचने के लिए पूरी दुनिया में लगातार वैक्सीन पर शोध चल रहे है। वैक्सीन की शोध कर रहे कुछ देश सफलता के करीब है वहीं कुछ की इंतजार थोड़ी लंबी है, लेकिन इनमें से एक देश ऐसा है जिसने दावा किया है कि वो कोरोना वायरस की वैक्सीन पर पूरी तरह सफलता पा ली है। यह दावा रुस ने किया है। अब तक हर तरफ ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन पर चर्चा हो रही थी, लेकिन मंगलवार रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दावा कर दिया कि उनके यहां दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन तैयार हो गई है। रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय से मंजूरी भी मिल गई है। साथ ही पुतिन ने बताया है कि उन्होंने इस वैक्सीन की शुरूआत अपनी बेटी से कर दी है।
रूस के कोरोना वैक्सीन सफल बनाने के दावे के बाद पूरी दुनिया में चर्चा शुरू हो गई है। हर किसी को वैक्सीन का इंतजार था। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या WHO इस वैक्सीन को मंजूरी देगा। अगर देगा तो कैसे इस वैक्सीन को आगे बढ़ाया जाएगा। क्या भारत में ये वैक्सीन आएगी? इन सारे सवालों के जवाब से पहले 10 प्वाइंट में हम आपको बताने जा रहे है
वैक्सीन से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें…
1- रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 11 अगस्त को टीवी के जरिए देश और दुनिया के सामने आए और कोरोना वैक्सीन बनाने की जानकारी दी। पुतिन ने कह दिया है कि उनके देश ने दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन बना ली है। करीब दो महीने के ह्यूमन ट्रायल के बाद इस वैक्सीन को रूस में मंजूरी दे दी गई है।
- Advertisement -
2- इस वैक्सीन का नाम ‘Sputnik V’ दिया गया है। इस नाम के पीछे की वजह भी खास है। Sputnik दुनिया की पहली सैटेलाइट का नाम था, जिसे सोवियत संघ ने 1957 में लॉन्च किया था। इस सैटेलाइट से जोड़कर दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन का नाम दिया गया है।
3- राष्ट्रपति पुतिन ने जानकारी दी कि कोरोना वैक्सीन के टीके के पहले शुरूआत के लिए उन्होंने अपनी एक बेटी को चुना। ये बात सुनकर सब दंग रह गए। राष्ट्रपति पुतिन की दो बेटियां हैं। उनमें से एक को हल्का बुखार था। कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें इस वैक्सीन की पहली डोज दी गई। इस डोज से पुतिन की बेटी की हालत में तेजी से सुधार हुआ और सिर्फ एक दिन में ही बुखार कम हो गया।
4- रूस के गामालेया नेशनल सेंटर ने कोरोना की दवा Sputnik V को बनाया है. इस वैक्सीन के लिए एक अलग वायरस ‘एडेनोवायरस’ का इस्तेमाल किया गया है। इससे मिलती-जुलती वैक्सीन ही ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और चीन में भी डेवलप की गई है।
5- रूस के रक्षा मंत्रालय और गामालेया नेशनल सेंटर ने मिलकर इस कोरोना वैक्सीन “Sputnik V” को तैयार किया है। इसके क्लीनिकल ट्रायल में 100% तक सफल होने का दावा किया गया है। आपको बता दें कि क्लीनिकल ट्रायल 18 जून को शुरू किया गया था। इस ट्रायल में 38 वॉलंटियर्स शामिल हुए हैं। ट्रायल के दौरान इन वॉलंटियर्स में वायरस के खिलाफ इम्यूनिटी विकसित हुई है। ट्रायल के बाद पहले ग्रुप को 15 जुलाई और दूसरे ग्रुप को 20 जुलाई को डिस्चार्ज कर दिया गया था।
- Advertisement -
6- हालांकि, इस वैक्सीन “Sputnik V” का अभी आखिरी ट्रायल होना बाकी है। ऐसे में इसके अनुमति को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं, रूस की कंपनी सिस्टेमा ने इस साल के अंत तक वैक्सीन के बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन की बात कही है।
7- RDIF (Russian Direct Investment Fund) के चीफ किरिल दिमित्री ने कहा है कि रूस के पास पहले ही 20 से ज्यादा देशों से इस वैक्सीन की करीब 1 बिलियन डोज की डिमांड आ चुकी है। बताया जा रहा है कि वैक्सीन का बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन सितंबर महीने से शुरू हो जाएगा जो अक्टूबर में और ज्यादा बढ़ा दिया जाएगा।
8- आश्चर्य की बात ये है कि वैक्सीन पर फेज-3 का ट्रायल अभी होना बाकी है और इस से पहले ही रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे अनुमति दे दी है। आपको बता दें कि फेज-3 के ट्रायल में बड़ी संख्या में लोगों पर ट्रायल किया जाता है। आमतौर पर, इस सफल ट्रायल के बाद ही वैक्सीन को पब्लिक यूज के लिए मंजूरी दी जाती है।
कौन -कौन से देश शामिल हो रहे है फेज 3 ट्रायल में
9- वहीं, वैक्सीन का एडवांस क्लीनिकल ट्रायल यानी फेज-3 का ट्रायल 12 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। इस ट्रायल में यूएई, सऊदी अरब, फिलीपींस और ब्राजील भी शामिल हो रहे हैं। पहले और दूसरे फेज का ट्रायल 1 अगस्त को पूरा हो गया है। बताया ये भी जा रहा है कि इस बीच ये वैक्सीन बड़ी संख्या में वॉलंटियर्स को दी जाएगी। रूस प्रशासन ने ये भी कहा है कि मेडिकल स्टाफ, टीचर्स जैसे लोग जो ज्यादा रिस्क पर हैं उन्हें सबसे पहले ये वैक्सीन दी जाएगी।
10- विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल में होने की बात कही है। लेकिन दूसरी तरफ विश्व स्वास्थ संगठन को इस वैक्सीन पर पूरा भरोसा नही है ,वह लगातार रूस के साथ अप्रूवल पर चर्चा कर रहा है। WHO ने पहले कहा था कि अगर किसी वैक्सीन का तीसरे चरण का ट्रायल किए बगैर ही उसके उत्पादन के लिए लाइसेंस जारी कर दिया जाता है, तो ये बहुत खतरनाक साबित हो सकता है।
क्या भारत में आएगी वैक्सीन?
वैक्सीन से जुड़ी वेबसाइट में कहा गया है कि फेज-3 के क्लीनिकल ट्रायल भारत समेत दुनिया के बाकी मुल्कों में किए जाएंगे। ये भी कहा गया है कि भारतीय कंपनियों ने वैक्सीन का प्रोडक्शन करने में दिलचस्पी दिखाई है। हालांकि, भारत या भरतीय कंपनियों से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी अभी नहीं दी गई है। वहीं, इस मसले पर दिल्ली एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने टीवी चैनल आजतक से बातचीत में कहा है कि पहले हमें ये सुनिश्चित करना होगा कि वैक्सीन सुरक्षित है। बता दें कि भारत में फिलहाल स्वदेशी कोरोना वैक्सीन के साथ ही ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन पर भी ट्रायल चल रहा है।
ये भी पढ़े
रूस ने किया दावा- वैक्सीन लगने पर आ सकता है बुखार ,लेकिन होगा पुख्ता इलाज,जानिए WHO की प्रतिक्रिया
- Advertisement -