इजराइल-यूएई शांति समझौते से चिढ़ा ईरान, बौखलाहट में हसन रूहानी
- Advertisement -
तेहरान- इजरायल और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच हुए ऐतिहासिक समझौते को लेकर ईरान की बौखलाहट फिर सामने आई है। इस मुल्क के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने शनिवार को कहा कि इजरायल के साथ समझौता कर यूएई ने बहुत बड़ी गलती की है। इस खाड़ी देश ने विश्वासघात किया है। एक दिन पहले तेहरान ने समझौते को सभी मुस्लिमों की पीठ में खंजर घोंपना करार दिया था।
समझौते से ईरान , तुर्की और फलस्तीन में बौखलाहट
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता से गुरुवार को इजरायल और यूएई ने अपने संबंध सामान्य करने के लिए एक करार किया था। इन दोनों देशों के बीच पूर्ण राजनयिक संबंध स्थापित करने के लिए हुए इस समझौते का संयुक्त राष्ट्र, यूरोपीय यूनियन, फ्रांस और चीन समेत दुनिया के कई देशों ने स्वागत किया था। जबकि ईरान, तुर्की और फलस्तीन ने इसकी तीखी आलोचना की। तुर्की जो खुद तो इजराइल से राजनयिक सम्बंध रखता है। लेकिन इजराइल और यूएई के सम्बंधों का विरोध करता है।
रूहानी ने कहा- समझौते करके यूएई ने बड़ी गलती की
- Advertisement -
रूहानी ने टेलीविजन संबोधन में कहा, ‘उन्होंने (यूएई) बहुत बड़ी गलती कर दी है। हमें उम्मीद है कि उन्हें अपनी गलती का अहसास होगा और वे इस गलत राह को छोड़ देंगे।’
- Advertisement -
राष्ट्रपति ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की जीत सुनिश्चित करने के मकसद से हुआ करार
ईरानी राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की जीत सुनिश्चित कराने के मकसद से यह समझौता कराया जाना प्रतीत हो रहा है। क्योंकि इस समझौते का एलान वाशिंगटन में किया गया। इससे पहले शुक्रवार को ईरान के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि इस समझौते के साथ यूएई ने फलस्तीन लोगों और सभी मुस्लिमों की पीठ में खंजर घोंप दिया है।
ये भी पढ़े
सुशांत सिंह राजपूत ने टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी को दिया 62 लाख ,एंजेसी ने रिया को दिए 22 लाख -ईडी
- Advertisement -