सुशांत सिंह राजपूत ने टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी को दिया 62 लाख ,एंजेसी ने रिया को दिए 22 लाख -ईडी
- Advertisement -
मुम्बई- सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। ईडी ने सुशांत की मौत से जुड़ा ऐसा ही खुलासा किया है , ईडी से जुड़े सूत्रों का कहना है।सुशांत सिंह राजपूत ने एक टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी को 62 लाख रूपए का भुगतान किया था। जिसमें से टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी ने 22 लाख रूपए का भुगतान रिया चक्रवर्ती को किया था।
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक सुशांत के खातों से बड़ी रकम निकालने वाले कौन लोग थे, ईडी धीरे-धीरे इसकी तह में पहुँच रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब तक की जाँच के दौरान ईडी को पता चला है कि सुशांत के खाते से 14 नवंबर को भी सैमुअल मिरांडा ने 2 लाख रूपए की रकम निकाले थे। दस्तावेजों के मुताबिक सुशांत के बैंक खाते से एटीएम के जरिए 14 नवंबर की रात 8:33 मिनट से 8:48 तक दो लाख रुपए 20-20 हजार रुपए की शक्ल में विड्रॉ किए गए थे।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि सैमुअल मिरांडा सुशांत का हाउस मैनेजर था, जिसे रिया ने काम पर लगाया था। वह रिया का करीबी बताया जाता है। सैमुअल मिरांडा का नाम ईडी की एफआईआर में भी है। ईडी सैमुअल मिरांडा से एक बार पूछताछ भी कर चुकी है।
- Advertisement -
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के लिए एक ग्लोबल प्रेयर ऱखी गई है। इसकी शुरुआत आज 15 अगस्त से हो रही है। फिल्म ‘काई पो छे’ के अभिनेता की बहन श्वेता कीर्ति सिंह ने लोगों से एक पोस्ट के माध्यम से अनुरोध किया है कि सभी लोग 15 अगस्त को होने वाली 24 घंटे की वैश्विक पूजा में शामिल हों। श्वेता के अलावा अंकिता लोखंडे ने भी इस प्रेयर में लोगों ने से जुड़ने की अपील की है।
- Advertisement -
यह भी पढ़े-
भारत में भी रूसी कोरोना वैक्सीन बनाने की तैयारी, डील के लिए बातचीत शुरू
- Advertisement -