- Advertisement -
नई दिल्ली – बिहार जेडीयू के दिग्गज नेता और नीतीश कुमार की सरकार में उद्योग मंत्री श्याम रजक (Shyam Rajak) अपनी पार्टी और पद से इस्तीफा देकर आरजेडी का दामन थामने जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक सूबे की राजनीति में बड़ा दलित चेहरा माने जाने वाले श्याम रजक (Shyam Rajak) सोमवार को आरजेडी में शामिल हो सकते हैं। श्याम रजक (Shyam Rajak) भी जेपी आंदोलन से निकलने वाले नेता हैं। बताया जा रहा है कि श्याम रजक (Shyam Rajak) सोमवार को मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर आरजेडी में शामिल हो सकते हैं।
आपको बता दें कि श्याम रजक (Shyam Rajak) एक जमाने में लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी नेताओं में सूमार थे। बिहार में श्याम रजक राबड़ी देवी सरकार में मंत्री भी थे। बताया जा रहा है कि श्याम रजक जेडीयू में अपनी अनदेखी से उपेक्षित महसूस कर रहे थे। कई कोशिशों के बावजूद जब हालात नहीं बदले तो अंदर खाने से ये संभावना जताई जाने लगी थी कि श्याम रजक की फिर अपनी पुरानी पार्टी आरजेडी में घर वापसी हो सकती है।
एलजेपी और जेडीयू के रिश्ते
- Advertisement -
दूसरी तरफ लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान भी लगातार सीएम नीतीश से तीखे सवाल कर रहे है। माना जा रहा है कि लोजपा और जेडीयू में टकराव की सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है और ऐस समय में श्याम रजक (Shyam Rajak) के नीतीश कुमार का साथ छोड़ने की बात मौजूदा सरकार के लिए यह समय किसी बूरे सपने से कम नही है।
ये भी पढ़े
- Advertisement -
जानिए, धोनी और रैना के एक साथ सन्यास लेने की वजह
- Advertisement -