जानिए, धोनी और रैना के एक साथ सन्यास लेने की वजह
- Advertisement -
नई दिल्ली – 15 अगस्त 2020 का दिन भारतीय क्रिकेट के लिए एक बड़ा झटका तौर पर उभरा है। क्रिकेट जगत के दो दिग्गज महेन्द्र सिंह धोनी और सुरेश रैना के एक साथ सन्यास की खबर ने सबको चौंका दिया है। दरअसल दोनों ही दिग्गजों ने एक के बाद एक अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर सन्यास की जानकारी दी। अब फैंस दोनों दिग्गजों के एक साथ सन्यास लेने की वजह जानने में लगे है। फैंस जानना चाहते है कि आखिर क्या खास वजह रही, जो रैना और धोनी ने लिया एक साथ सन्यास।
रैना और धोनी से जूड़े कुछ खास बातें जो क्रिकेट के मैदान से लेकर बाहरी दुनिया की सफर तक ,माना जाता है कि ऐसी दोस्ती औऱ कहां
मालूम हो कि वर्ष 2018 आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत हुई थी। उस जीत की रात सभी खिलाड़ी होटल पहुँचे थे। होटल पहुंचने पर रैना ने एक ट्वीट किया जिसमें दो बहुत ही प्यारी बच्चियां थीं। दोनों मिलकर कुछ देख रही थीं । रैना द्वारा ट्वीटर पर शेयर किए गए फोटो में एक बच्ची महेन्द्र सिंह धोनी की बेटी जीवा थी और रैना की बेटी ग्रेसिआ थी।
- Advertisement -
साथ ही ट्वीट में बताया कि दोनों बेस्ट फ्रेंड मिलकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपरकिंग्स के मैच का हाईलाइट देख रही हैं, जिसमें धोनी ने शानदार बल्लेबाजी की थीं।
दोनों दिग्गजों की बेटियां भी है अच्छी दोस्त
हम सब इस बात को बखुबी जानते हैं कि धोनी और रैना की जोड़ी क्रिकेट के मैदान तक ही सिमित नही है, वह मैदान के बाहर भी बहुत ही अच्छे दोस्त हैं और हर वक़्त साथ में दिख जाते हैं। उसी तरह उनकी प्यारी बेटियाँ भी बहुत ही अच्छी दोस्त बनीं और हमेशा साथ रहतीं हैं ।
आज सन्यास लेने के वक्त यह दोस्ती खुलकर सामने आई। ऐसी वाकया देख फैंस के जहन में आ रहा है कि ऐसी दोस्ती और कहां जो साथ खेलें ,साथ छुट्टीयां मनाएं औऱ साथ में कैरियर को अलविदा कहें
- Advertisement -
हुआ यूं कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को देर शाम अलविदा कह दिया। पूर्व भारतीय कप्तान धोनी के सन्यास की घोषणा के ठीक बाद धाकड़ बल्लेबाज और जबरदस्त फील्डर सुरेश रैना ने भी रिटायरमेंट की घोषणा कर दी ।
आपको बता दें कि धोनी टेस्ट क्रिकेट को पहले ही अलविदा कह चुके हैं। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें बैकग्राउंड में मुकेश का गाया हुआ गाना, ‘मैं पल दो पल का शायर हूं…’ बज रहा था। धोनी ने इस गाने के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का एलान कर दिया।
रैना ने इंस्टाग्राम पर दी सन्यास की जानकारी
इसके बाद सुरेश रैना ने भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में सुरेश रैना ने धोनी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘आपके साथ खेलना एक बहुत खूबसूरत अनुभव था माही। मैं गर्व के साथ आपके इस सफर में साथी बनने जा रहा हूं। शुक्रिया इंडिया। जय हिंद!’
किसी भी कप्तान का मनपसंद खिलाड़ी होना आम बात है और जब बात महेंद्र सिंह धोनी की आती है, तो उनके लिए सुरेश रैना ही वह मनपसंद खिलाड़ी होते थे।
आज दोनों के साथ में लिए गए संन्यास ने दोस्ती की नई परिभाषा लिख दी। अब देखना ये है कि भविष्य की कालखंडों में भी क्या दोनों साथ रहेंगे।
ये भी पढ़े
अयोध्या में होगी भव्य रामलीला ,मनोज तिवारी व रवि किशन निभाएंगे अहम किरदाऱ
- Advertisement -