लव जेहाद- धर्म छुपाकर ग्वालियर की युवती से कश्मीरी मुसलमान ने की शादी, छह महीने दी यातनाएं, घर से निकाला
- Advertisement -
ग्वालियर- ग्वालियर से लव जेहाद का मामला सामने आया है। ग्वालियर की रहने वाली एक युवती को जम्मू-कश्मीर के पुंछ के सुरनकोट के एक युवक ने खुद को हिंदू बताकर अपने प्यार में फंसाया और कश्मीर ले गया। जब युवक की असलियत खुली तो जबरन धर्म परिवर्तन कराकर शादी कर ली है। उसके बाद लड़का और उसके घर के लोग वहां यातना देने लगे। परिवार के सभी सदस्य मिलकर उसकी खूब पिटाई करते थे। उसके बाद युवती ने सोशल मीडिया पर उस परिवार की क्रूरता का वीडियो वायरल किया। वीडियो सामने आने के बाद ग्वालियर पुलिस ने युवती से बात भी की है।
जयपुर में हुई थी मुलाकात
ग्वालियर की रहने वाली युवती की मुलाकात जयपुर में एक ईवेंट में पुंछ के रहने वाले शौकत अली खान से हुई। इस युवक ने अपनी मूल पहचान और धर्म छुपाते हुए उसे प्यार के जाल में फंसाया। यह युवक 6 महीने पहले उसे अपने गांव ले गया। पीड़ित युवती ने बताया है कि गांव पहुंचने के बाद पता चला कि युवक का असली नाम शौकत अली खान, पिता का नाम मुमताज अली खान, उसकी मां का नाम जान बेगम खान है। इन लोगों ने उसका धर्म परिवर्तन कराया। शादी करने के बाद शौकत अली, पिता ,मां ,बहन और बहनोई ने उसके साथ मारपीट की है और उसे तरह तरह की यातनाएं दी गई ।
- Advertisement -
शादी के छह माह बाद घर से निकाला
युवती का आरोप है कि ससुराल के लोगों ने उस पर जानलेवा हमला किया। उसके बाद घर से निकाल दिया। 6 महीने तक वह लगातार उन लोगों की यातना सहती रही है। वहीं, वीडियो सामने आने के बाद ग्वालियर पुलिस की एक महिला अधिकारी ने बात की है। हालांकि अभी तक युवती किसी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं करवाई है।
- Advertisement -
ग्वालियर पुलिस कर रही है जेके पुलिस के सम्पर्क
यह भी पढ़े-
बुर्का पहने महिला ने तोड़ी भगवान गणेश की मूर्तियां, कहा – ये मुस्लिम देश है
- Advertisement -