मलेशिया में मिला सबसे खतरनाक कोरोना, वैक्सीन को भी कर सकता है फेल
- Advertisement -
कुआलालंपुर- दुनिया के सबसे खतरनाक कोरोना वायरस का मलेशिया में पता चला है। ये सामान्य कोरोना के मुकाबले दस गुना तेजी से फैलता है। मलेशिया में जांचकर्ताओं का दावा है कि कोरोना की ऐसी किस्म का पता चला है जो सामान्य से 10 गुना ज्यादा संक्रामक है। कोरोना के इस म्यूटेशन को दुनिया में डी 614 जी के नाम से जाना जाता है। बताया जा रहा है कि ऐसे मामलों की शुरुआत एक मलेशियाई रेस्टोरेंट मालिक के हाल में ही भारत से लौटने के बाद 14 दिन के आवश्यक क्वारंटीन अवधि को तोड़ने से शुरू हुआ है।
संक्रमण और तेजी से फैलने की सम्भावना
आरोपी व्यक्ति को क्वारंटीन के नियम तोड़ने के लिए 5 महीने की सजा और जुर्माना लगाया गया है। ऐसा ही मामला फिलीपींस से लौटने वाले एक समूह में भी देखने को मिला है। जहां 45 लोगों में से 3 के अंदर कोरोना का यह टाइप पाया गया है। अमेरिका के शीर्ष स्वास्थ्य सलाहकार डॉ फौसी ने कहा है कि इस म्यूटेशन से कोरोना वायसर का प्रसार में बढ़ोत्तरी हो सकती है।
कर सकता है अभी तक की तकनीक को फेल
- Advertisement -
मलेशियाई स्वास्थ्य विभाग के डॉयरेक्टर जनरल नूर हिशाम अब्दुल्ला ने कहा कि कोरोना वायरस के नए म्यूटेशन के गंभीर परिणाम देखने को मिल सकता है। इससे अभी तक वैक्सीन बनाने और म्यूटेशन को रोकने के लिए विकसित की गई तकनीकी भी फेल हो सकती है।मलेशियाई स्वास्थ्य विभाग के डॉयरेक्टर जनरल ने कहा कि लोगों को सावधान रहने और अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। कोरोना का यह नया टाइप अब मलेशिया में पाया गया है। लोगों के सहयोग की बहुत आवश्यकता है ताकि हम किसी भी म्यूटेशन से संक्रमण की कड़ी को तोड़ सकें।
- Advertisement -
यह भी पढ़े-
कश्मीर- बारामूला में घात लगाकर सुरक्षाबलों पर हमला, एक एसपीओ समेत 3 जवान शहीद
- Advertisement -