सऊदी अरब से माफी मांगने रियाद पहुंचे पाकिस्तानी आर्मी चीफ बाजवा, शाह महमूद कुरैशी की कुर्सी जाएगी
- Advertisement -
रियाद- पाकिस्तान के आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा सऊदी अरब से माफी मांगने के लिए रियाद पहुंच गए हैं। हाल में पाकिस्तान के विदेशमंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सऊदी द्वारा कश्मीर के मामले पर ओआईसी की बैठक न बुलाने पर आलोचना की थी। जिसके बाद सऊदी अरब और पाकिस्तान के रिश्ते तल्ख हो गए थे।हाल के दिनों में दोनों देशों के बीच संबंध इस कदर तल्ख हो गए थे कि सऊदी ने पाकिस्तान से अरबों डॉलर का कर्ज चुकाने को कह डाला और पाकिस्तान को उधार तेल देने से मना कर दिया था। माना जा रहा है कि बाजवा शाह महमूद कुरैशी के इस बयान पर खेद जताने और माफी मांगने के लिए रियाद गए हैं।
सऊदी अरब से माफी मांगेगा पाकिस्तान
बाजवा सोमवार सुबह 10 बजे रियाद पहुंचे हैं और उनके साथ ISI अध्यक्ष जनरल फैज हमीद भी हैं। रॉयटर्स ने दो सीनियर सैन्य अधिकारियों के हवाले से बताया कि रियाद पाकिस्तान के आलोचना करने से नाराज है जिससे सेना अध्यक्ष को वहां जाना पड़ा है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर यही कहा जा रहा है कि यह दौरा पहले से तय था और इस पर सेना से संबंधित मुद्दों पर ही बातचीत होगी।
सऊदी ने वापस मांग लिया था अरबो डॉलर कर्ज
- Advertisement -
दरअसल, कुरैशी ने कश्मीर मुद्दे पर भारत के खिलाफ OIC (अर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन) को न खड़ा होने देने के लिए सऊदी अरब की आलोचना कर डाली थी। यही बात सऊदी को नागवार गुजरी। इसका असर फौरन देखने को भी मिला जब सऊदी ने 2018 में दिए गए 3 अरब डॉलर के कर्ज और 3.2 अरब के ऑइल क्रेडिट फसिलटी की मदद को वापस चुकाने के लिए कह डाला। उसने दो बार में पाकिस्तान से एक-एक अरब डॉलर चुकाने को कहा था। आपको पता होना चाहिए कि पाकिस्तान दूसरे देशों से कर्ज लेकर अपने खर्चे चला रहा है। अगर पाकिस्तान को सऊदी अरब और चीन से भीख न मिले तो पाकिस्तान सरकार को खर्चे चलाने मुश्किल हो जाएंगे।
- Advertisement -
कश्मीर मुद्दे पर की थी सऊदी का आलोचना
पाकिस्तानी न्यूज चैनल एआरवाई को दिए साक्षात्कार में कुरैशी ने कहा था, ‘मैं एक बार फिर से पूरे सम्मान के साथ ओआईसी से कहना चाहता हूं कि विदेश मंत्रियों की परिषद की बैठक हमारी अपेक्षा है। यदि आप इसे बुला नहीं सकते हैं तो मैं प्रधानमंत्री इमरान खान से यह कहने के लिए बाध्य हो जाऊंगा कि वह ऐसे इस्लामिक देशों की बैठक बुलाएं जो कश्मीर के मुद्दे पर हमारे साथ खड़े होने के लिए तैयार हैं।’
यह भी पढ़े-
फैंकफर्ट में भारत विरोधी रैली निकाल रहे पाकिस्तानियों और खालिस्तानियों की अकेले भारतीय ने बजाई पुंगी, देखे वीडियो
- Advertisement -