आईपीएल को मिला नया स्पॉन्सर , ड्रीम 11 बना आईपील का टाइटल स्पॉन्सर
- Advertisement -
मुम्बई- फैंटसी गेमिंग प्लेटफॉर्म ड्रीम-11( Dream-11) आईपीएल(IPL )का टाइटल स्पॉन्सर (Title Sponsorship) बन गया है। टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए ड्रीम-11 222 करोड़ रूपए चुकाएगा। इससे पहले पतंजलि ,टाटा . अम्बानी का नाम भी आइपीएल की स्पॉन्सरशिप के लिए खूब चर्चाओं में रहा है। लेकिन आइपीएल में स्पॉन्सरशिप की बाजी ड्रीम-11 के हाथ लगी है।
Here's how Dream11's bid is structured:
Yr 1: Rs 220 cr
Yr 2: Rs 240 cr
Yr 3: Rs 240 crAvg of 3 yrs = And Rs 230 cr.
Vivo unlikely to come back to #IPL.#BCCI has brought 2 additional OPs at Rs 40 cr each.
Total money per year: Average 310 cr.
https://t.co/dT7NAXNWVt— KSR (@KShriniwasRao) August 18, 2020
जानिए ड्रीम 11 के बारे में
- Advertisement -
ड्रीम11 असल में स्पोर्ट्स टेक्नॉलजी कंपनी ड्रीम स्पोर्ट्स का ब्रांड है। कंपनी के पोर्टफोलियो में इसके अलावा FanCode, DreamX, DreamSetGo और DreamPay है। कम्पनी का गठन 2008 में हुआ था। ड्रीम11 की बेवसाइट के मुताबिक हर्षित शाह इसके सीईओ और को-फाउंडर हैं जबकि भावित सेठ सीओओ और को-फाउंडर हैं। विक्रांत मुदलियर चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, अभिषेक रवि चीफ इनफॉर्मेशन ऑफिसर और अमित शर्मा चीफ टेक्नॉलजी ऑफिसर हैं।
- Advertisement -
2012 में उसने Freemium Fantasy Cricket लॉन्च किया था। 2014 में उसके यूजर्स की संख्या 1 लाख पहुंच गई। 2015 में उसने सिरीज ए फंडिंग की। 2016 में कंपनी के यूजर्स की संख्या 13 लाख पहुंच गई। 2017 में कंपनी ने सीरीज सी फंडिंग की और मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया। 2018 में कंपनी के यूजर्स की संख्या 1.7 करोड़ पहुंच गई।
उसने आईसीसी, पीकेएल, एफआईएच और बीबीएल के साथ हाथ मिलाया। उसी साल कंपनी ने महेंद्र सिंह धोनी को अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया। साथ ही पहली फैंटसी हॉकी लॉन्च की। 2019 में इसके की संख्या 7 करोड़ पहुंच गई। साथ ही वह आईपीएल और आईसीसी के साथ भी जुड़ी। इसी साल कंपनी ने पहली फैंटसी वॉलीबाॉल लॉन्च की। साथ ही 20 से अधिक सेलेब्रिटी क्रिकेटर को अपने साथ जोड़ा।
यह भी पढ़ें-
मां की कमाई खा रहे मुन्नवर राणा ने पूर्व सीजेआई जस्टिस रंजन गोगोई की तुलना रं’डी से की
- Advertisement -