सुशांत सिंह राजपूत केस- बीएमसी कर सकती है सीबीआई इन्वेस्टीगेशन टीम को भी क्वारंटीन!
- Advertisement -
मुम्बई- सुशांत सिंह राजपूत केस में सुप्रीम कोर्ट ने आज एख महत्वपूर्ण निर्णय सुनाया और इस केस की जांच सीबीआई के हवाले कर दी है। अब सीबीआई की टीम के मुम्बई पहुंचने से पहले बीएमसी नया क्वारंटीन का नियम ले आई है। बीएमसी ने कहा कि अगर सीबीआई की प्लानिंग मुंबई में 7 से कम दिनों तक रुकने की है तो उन्हें क्वारंटीन नहीं किया जाएगा। हालांकि, अगर वे 7 से ज्यादा दिन रुकना चाहते हैं तो उन्हें छूट की अनुमति लेनी होगी। गौरतलब है कि बीएमसी का यह बयान तब आया है जब देश और दुनिया में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हर तरफ लोग खुशी जाहिर कर रहे हैं।
#Breaking | BMC says that if the CBI plans to stay in Mumbai for less than 7 days, they won't be put under quarantine. If they want to stay for more than 7 days, they'll have to seek an exemption.
Pranesh & Aruneel with details. | #SCBacksCBIForSSR pic.twitter.com/LU2INHgxQV
— TIMES NOW (@TimesNow) August 19, 2020
- Advertisement -
सीबीआई की टीम सबसे पहले दो संदिग्ध पुलिस अधिकारियों से पूछताछ कर सकती है।बताया जा रहा है कि सीबीआई एसआईटी मामले में मुंबई के दो टॉप पुलिसवालों से भी पूछताछ करेगी। आरोप है कि इसमें से एक अफसर केस के मुख्य संदिग्ध के साथ लगातार टच में थे। वहीं, दूसरे अफसर ने सुशांत के जीजा की शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया।
बीएमसी ने कर दिया था बिहार पुलिस के आईपीएस को क्वारंटीन
- Advertisement -
बता दें, इससे पहले जब पटना में सुशांत के पिता के के सिंह ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी, तब बिहार पुलिस की एक टीम मामले की जांच करने मुंबई पहुंची थी। मुंबई पुलिस पर आरोप लगा कि उसने बिहार पुलिस के अफसरों को सहयोग नहीं किया। इसके बाद केस की जांच के लिए बिहार के आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को मुंबई भेजा गया लेकिन उन्हें वहां क्वारंटीन कर दिया गया। जब बिहार पुलिस की ओर से तिवारी को क्वारंटीन से मुक्त करने के लिए लेटर भेजा गया तो बीएमसी ने कहा कि उन्हें पत्र मिला है और जल्द ही इस पर उचित फैसला लिया जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट के बाद महाराष्ट्र सरकार में बेचैनी
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद महाराष्ट्र सरकार में बेचैनी देखी जा रही है। मुम्बई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह दहिया ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और गृहमंत्री अनिल देशमुख से बात की है । वो उनसे मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचे। महाराष्ट्र सरकार के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने इस मामले को फेडरल स्ट्रक्चर चर्चा की जरूरत से जोड़ दिया है। वहीं शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने इसे आगामी बिहार चुनावों से जोड़ दिया है।
- Advertisement -