स्वदेशी वैक्सीन को लेकर गुड न्यूज, आईसीएमआर के महानिदेशक ने दी जानकारी
- Advertisement -
नई दिल्ली – देश में कोरोना वायरस के मामले दिन-ब-दिन गंभीर होते जा रहे है। मौजूदा हालात ये है कि प्रत्येक दिन 60 हजार नए केस आ रहे है। इस बढ़ते मामलों के बीच आज एक अच्छी खबर आई है। बूधवार से देश में पहली स्वदेशी कोरोना वैक्सीन का तीसरे और आखिरी चरण का ट्रायल शुरू किया जाएगा। इसको लेकर मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण, नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल और आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव शामिल हुए।इस दौरान देश में कोरोना वैक्सीन की स्थिति को लेकर कई अहम जानकारी दी।
मंगलवार को हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर पॉल ने कहा कि वर्तमान में देश तीन कोरोना वैक्सीन पर काम कर रहा है। तीनों ही वैक्सीन, ट्रायल के अलग-अलग फेज में हैं। उन्होंने जानकारी दी थी कि इन तीन वैक्सीनों में से एक वैक्सीन के ट्रायल का तीसरा और आखिरी चरण आज(बुधवार) से शुरू हो जाएगा। हालांकि उन्होंने इस वैक्सीन के नाम का खुलासा नहीं किया। उन्होंने जानकारी दी कि देश में अन्य दो वैक्सीन का ट्रायल अपने पहले और दूसरे चरण में है।
पहली वैक्सीन- कोवाक्सिन
देश की पहली स्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन कोवाक्सिन को हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के साथ मिलकर ह्यूमन ट्रायल शुरू कर दिया है।
- Advertisement -
दूसरी वैक्सीन- जायकोव-डी
- Advertisement -
अहमदाबाद स्थित फार्मास्युटिकल कंपनी जायडस कैडिला वैक्सीन जायकोव-डी का भी ह्यूमन क्लीनिकल ट्रायल जारी है। कंपनी का कहना है कि वैक्सीन अगले साल तक लांच हो सकती है।
तीसरी वैक्सीन- कोविशील्ड
पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्रा जेनेका द्वारा विकसित वैक्सीन के लिए भारत में परीक्षण शुरू करने के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की अनुमति ली है। इस वैक्सीन का नाम कोविशील्ड(Covishield) है।
ये भी पढ़े पाकिस्तान की मस्जिद में डांस वीडियो शूट पर हंगामा, लोगों ने हीरो -हीरोइन को नही किया माफ
- Advertisement -