बारिश के गुरूग्राम बेहाल, डूबी कारें तैर कर निकले लोग
- Advertisement -
गुरूग्राम- गुरूग्राम बारिश के बेहाल हो गया। सड़को पर इतना पानी भरा कि लोगों की कारें डूब गई लोग जान बचाने के लिए तैर कर कारों से बाहर निकलते नजर आए।हरियाणा के गुरुग्राम (गुड़गांव) में बुधवार को भारी बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया। पानी इतना ज्यादा था कि कारें तक डूब गईं। ट्रैफिक प्रभावित हुआ वो अलग। गोल्फ कोर्स रोड, सेक्टर 10, डीएलएफ फेज 4 में पानी भरने की तस्वीरें सामने आई हैं। एक जगह तो पूरी कार डूब जाने से उसमें बैठे लोगों को तैरकर बाहर आना पड़ा। मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी दी थी कि निचले इलाकों में पानी भर सकता है।
भारी बारिश से बेहाल हुआ गुड़गांव। मेट्रो पिलर के नीचे पानी में पूरी तरह डूबी कार। (रिपोर्ट- सुरेंद्र)https://t.co/gsYPnC0b1h #HeavyRains #WeatherUpdates pic.twitter.com/6vW2vyAPsZ
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) August 19, 2020
दरअसल पूरे दिल्ली एनसीआर में रात सेही लगातार बारिश हो रही है। जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया है। इतनी बारिश के सामने प्रशासन भी बेबस नजर आया।
- Advertisement -
भारी बारिश के बाद कुछ ऐसा दिख रहा है गुड़गांव का नजारा। चारों तरफ सड़कों पर नजर आ रहा है पानी ही पानी। https://t.co/gsYPnC0b1h #HeavyRains #WeatherUpdates pic.twitter.com/RPRtCg4ERL
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) August 19, 2020
- Advertisement -
IMD के अनुसार, अरब सागर से दक्षिण-पश्चिमी हवाएं और बंगाल की खाड़ी से दक्षिण-पूर्वी हवाएं एनसीआर में बारिश करा रही हैं।
यह भी पढ़े-
अलीगढ़- रामलला की पूजा करने वाली मुस्लिम महिला को मुस्लिम कट्टरपंथियों ने जिंदा जलाने की धमकी दी
- Advertisement -