गृह मंत्रालय का आदेश- J-K से तत्काल वापस बुलाए जाएंगे अर्धसैनिक बलों की 100 कंपनियां
- Advertisement -
नई दिल्ली – गृह मंत्रालय ने आज बुधवार को जम्मू-कश्मीर से केंद्रीय सुरक्षा बलों की 100 कंपनियों को तत्काल वापस बुलाने का निर्णय लिया है,आपको बता दें कि इन 100 कंपनियों में सीआरपीएफ की 40, बीएसएफ की 20, एसएसबी की 20 और सीआईएसएफ की 20 कंपनियां केंद्र शासित प्रदेश में तैनात थीं।
गृह मंत्रालय से जुड़े अधिकारियों ने जानकारी दी कि केंद्र ने जम्मू-कश्मीर से लगभग 10,000 अर्धसैनिक बलों के जवानों को तत्काल वापस बुलाने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) की तैनाती की समीक्षा के बाद यह फैसला लिया।
अनुच्छेद 370 को खत्म करने के लिए विशेष सैनिकों की तैनाती की गई थी।
- Advertisement -
मालूम हो कि पिछले वर्ष अगस्त में केन्द्र सरकार ने जम्मु काश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटा दिया था। अनुच्धेद 370 के खात्मे के समय अंदेशा जताई गई थी कि वहां भारी संख्या में विरोध प्रदर्शन हो सकते है जिसे लेकर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गी थी।
इसे भी पढ़े
- Advertisement -
सुशांत सिंह राजपूत केस- बीएमसी कर सकती है सीबीआई इन्वेस्टीगेशन टीम को भी क्वारंटीन!
- Advertisement -