सुशांत की मौत से एक सप्ताह पहले की रिया और महेश भट्ट का वाट्सऐप चैट का खुलासा / रिया ने लिखा – आयशा मूव्स ऑन
- Advertisement -
मुंबई – दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत में अब हर दिन एक नया खुलासा हो रहा है। हालांकि मामला सीबीआई के हाथों में है, और इसकी जांच सीबीआई ने शुरू कर दी है। इसी बीच सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट के बीच बातचीत का वाट्सऐप चैट का खुलासा हुआ है। यह वाट्सचैट सुशांत के मौत से ठीक एक सप्ताह पहले की है। इस चैट के मुताबिक
कयास लगाए जा रहे हैं कि रिया ने खुद ही सुशांत संग रिश्ता तोड़ा था।
महेश भट्ट के कहने पर रिया ने तोड़ा रिश्ता?
8 जून सुशांत की मौत से ठीक एक सप्ताह पहले रिया सुशांत का घर छोड़ने के बाद महेश भट्ट को वाट्सऐप मैसेज लिखा था- आयशा आगे बढ़ गई है सर, भारी मन और एक शांति के साथ। आपके साथ हुई आखिरी बातचीत ने मेरी आंखे खोल दी थीं। वहीं रिया के इस मैसेज पर महेश भट्ट की तरफ से जवाब दिया गया आप मेरे एंजेल हैं। आप तब भी थे और आज भी हैं। , वो हैरान करता है। उन्होंने रिया को जवाब देते हुए लिखा- अब पीछे मुड़कर मत देखना। अपने पिता को मेरा प्यार देना। अब वो काफी खुश होंगे। अब महेश भट्ट का चैट के दौरान रिया के पिता को लाना ये दिखता है कि एक्ट्रेस के पिता इस रिश्ते से खुश नहीं थे। वे रिया को सुशांत संग नहीं देखना चाहते थे।
- Advertisement -
वहीं वायरल चैट में रिया लगातार महेश भट्ट का शुक्रिया अदा कर रही हैं।वे उन्हें कह रही हैं कि उन्होंने उनकी काफी मदद की है। एक मैसेज में रिया ने महेश को लिखा है- आपने फिर मुझे आजाद किया है, आप मेरी जिंदगी में भगवान की तरह हैं। वहीं महेश भट्ट भी रिया को अपनी बेटी समान बता रहे हैं। वे रिया की तारीफ कर रहे हैं कि उन्होंने इतनी हिम्मत दिखाई।
- Advertisement -
आजतक डिजिटल के मुताबिक रिया ने इस सिलसिले में अपने कुछ दोस्तों संग भी बातचीत की थी। ऐसे में अब सीबीआई इस पहलू की जांच करेगी कि आखिर 8 जून को ऐसा क्या हुआ था कि रिया ने सुशांत का घर छोड़ा था. वैसे इस समय जरूर रिया की ये चैट कोई और ही कहानी बया कर रही है, लेकिन लंबे समय तक हर किसी ने रिया के वकील की बातों पर विश्वास किया था. उस समय ये बताया गया था कि रिया खुद सुशांत के डिप्रेशन की वजह से परेशान थीं। उन्हें भी तनाव होने लगा था. वो तो सुशांत को छोड़ने तक के लिए तैयार नहीं थीं. लेकिन अब रिया की महेश भट्ट संग बातचीत ये साफ दिखा रही है कि वो सुशांत संग खुश नहीं थी और महेश भट्ट के कहने पर ही उन्होंने ये रिश्ता खत्म किया था।
इसे भी पढ़े
जल्द हो सकती है रिया की गिरफ्तारी / सीबीआई इन पहलुओं की कर रही है जांच
- Advertisement -