सुशांत सिंह की हत्या प्रोफेशनल किलर्स ने की है- सुब्रमण्यम स्वामी
- Advertisement -
नई दिल्ली- सुब्रमण्यन स्वामी सुशांत सिंह राजपूत के केस में बहुत ही मुखर होकर अपनी राय रखते रहे हैं। सबसे पहले उन्होंने ही मुम्बई पुलिस की जांच पर सवाल खड़े किए थे और सीबीआई जांच की मांग उठाई थी। सुब्रमण्यन स्वामी का कहना है कि इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग करने वाले और प्रफेशनल किलर्स शामिल हैं। वे दुबई में बैठे हैं जिनका पता नहीं लग सकता।
सुब्रमण्यन स्वामी ने टाइम्स नाऊ से बातचीत के दौरान कहा कि बॉलिवुड में पैसा पानी की तरह बहाया जाता है। दुबई में बैठे मनी लॉन्ड्रिंग करने वाले, प्रफेशनल किलर भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस केस में कुछ मूर्खतापूर्ण स्टेप भी लिए गए हैं जैसे दरवाजा न तोड़ना।
- Advertisement -
#Exclusive #Breaking | @Swamy39 claims that Sushant Singh was 'murdered' in a 'professional manner'. He alleges that help of 'money launderers' & 'professional killers' sitting in Dubai cannot be ruled out.
Listen in to the conversation between Subramanian Swamy & Navika Kumar. pic.twitter.com/0AQHtK6yCC
— TIMES NOW (@TimesNow) August 20, 2020
सीबीआई की अच्छी टीम कर रही है जांच
स्वामी ने कहा, मुझे पता चला है कि सुशांत के मर्डर में स्टन गन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंडियन क्रिमिनल का काम नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि सीबीआई में बढ़िया टीम जांच कर रही है। अब पूरा देश उनकी ओर देख रहा है। उनकी इज्जत दांव पर लगी है, मुझे लगता है कि अब न्याय होना चाहिए।
ईडी भी मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से कर रही है जांच
वहीं ईडी भी सुशांत सिंह मामले की जांच मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से कर रही है। इसी सिलसिले में ईडी ने डायरेक्टर रूमी जाफरी को पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी उनसे पूछताछ कर रही है। रूमी जाफरी सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती को लेकर एक फिल्म बनाने वाले थे। ईडी ने उनसे कॉन्ट्रेक्ट पेपर भी मांगे हैं।
Mumbai: Director Rumi Jaffery reaches Enforcement Directorate office, to join investigation in a money laundering case, in connection with the death of actor #SushantSinghRajput pic.twitter.com/BamQmjkOyo
— ANI (@ANI) August 20, 2020
यह भी पढ़ें-
जीतन राम मांझी हुए महागठबंधन से अलग, एनडीए में कर सकते है वापसी
- Advertisement -