सुशांत सिंह केस- मोर्चरी में सुशांत के शव पर हाथ रख कर बोली थी रिया ‘सॉरी बाबू’
सुशांत के शव के सामने रिया के अंतिम शब्द:फिल्ममेकर सुरजीत सिंह राठौर एक्ट्रेस को मार्चुरी में ले गए थे, बोले- सुशांत के सीने पर हाथ रखकर रिया ने 'सॉरी बाबू' कहा था
- Advertisement -
मुम्बई- सुशांत सिंह के केस की सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है। सीबीआई ने दो लोगों से आज पूछताछ भी की है। इस बीच फिल्ममेकर सुरजीत सिंह राठौर ने बड़ा खुलासा किया है। सुरजीत सिंह राठौर का कहना है कि वो रिया को सुशांत के शव के पास मोर्चरी में लेकर गए थे। वहां रिया ने सुशांत की छाती पर हाथ रख कर ‘सॉरी बाबू’ कहा था। उनकी मानें तो 15 जून को वे रिया चक्रवर्ती को कूपर हॉस्पिटल की मॉर्चुरी में लेकर गए थे, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद अभिनेता का शव रखा गया था। उनके मुताबिक, रिया ने इस दौरान सुशांत के सीने पर हाथ रखकर ‘सॉरी बाबू’ कहा था और रोने लगी थीं।
मोर्चरी में 5-7 से सात मिनट रही रिया
रिपब्लिक भारत से बातचीत में सुरजीत ने बताया, “मैं करीब 11 बजे हॉस्पिटल पहुंचा था। करीब 11:30 बजे मेरे दोस्त सूरज सिंह वहां आए और मुझसे कहने लगे कि सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती उनके अंतिम दर्शन करना चाहती हैं। पुलिस वालों से बात कर उसे सुशांत का चेहरा दिखा दो। मैंने पुलिस वालों से बात की और रिया को लेकर मुर्दाघर के अंदर पहुंच गया। जैसे ही मैंने सुशांत के चेहरे से चादर हटाई, रिया ने उनके सीने पर हाथ रखा और कहा- ‘सॉरी बाबू’। हम 5 से 7 मिनट तक अंदर रुके रहे।”
सुरजीत के मुताबिक, शव से चादर हटते ही रिया का सॉरी बोलना उन्हें खटका था। उनके मन में यह सवाल कौंधा था कि आखिर रिया किस बात की माफी मांग रही थीं? जब वे बाहर आए तो वहीं मौजूद रिया के भाई शोविक और मां संध्या ने भी सुशांत का चेहरा देखने की इच्छा जाहिर की, लेकिन उन्हें पुलिस ने इजाजत नहीं दी। सुरजीत सिंह राठौर की मानें तो कूपर हॉस्पिटल में रिया करीब दो घंटे तक रही थीं। चूंकि अस्पताल के बाहर मीडिया का जमावड़ा था। इसलिए वे पिछले दरवाजे से अंदर गई थीं।
मुम्बई पुलिस से भी की थी रिया शिकायत
- Advertisement -
- Advertisement -
सुरजीत के मुताबिक, वे अखिल भारतीय राजपूत करणी सेना के सदस्य हैं और सुशांत के चचेरे भाई बीजेपी एमएलए नीरज सिंह बबलू के करीबी हैं। नीरज ने ही उन्हें अस्पताल में बने रहने के लिए कहा था। उन्होंने मुंबई पुलिस को यह बताया था कि रिया ने सुशांत के सीने पर हाथ रखकर माफी मांगी थी। लेकिन उनकी बात को नजरअंदाज कर दिया गया।
संदीप सिंह पर लगाए गंभीर आरोप
सुरजीत ने इस बातचीत में सुशांत के दोस्त और प्रोड्यूसर संदीप सिंह पर गंभीर आरोप लगाया। उनके मुताबिक संदीप सिंह पूरे खेल का मास्टरमाइंड है। उन्होंने जब उन्हें अस्पताल में देखा था तो वे डर गए थे। बकौल सुरजीत, “मैं तो कहूंगा कि वह कातिल है। इस केस को वह हैंडल कर रहा है। संदीप ने मुंबई पुलिस से कहकर मुझे कूपर हॉस्पिटल से बाहर करवाया था। वह एम्बुलेंस में सुशांत का शव लेकर अस्पताल गया था और उसने पुलिस ऑफिसर्स को थम्सअप का साइन भी दिखाया था।”
यह भी पढ़ें-
13 जून की रात का सच , सीबीआई कर रही स्टाफ से पुछताछ,जानिए सीबीआई के सवाल
- Advertisement -