धौला कुंआ से ISIS का आतंकी गिरफ्तार, दूसरा फरार,हाई अलर्ट पर UP, बलरामपुर के लिए निकली ATS
- Advertisement -
नई दिल्ली – दिल्ली के धौला कुंआ में आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी अबू युसूफ की गिरफ्तारी के बाद पूरा उत्तर प्रदेश को हाई अलर्ट पर रखा गया है। आपको बता दें कि शनिवार सुबह धौला कुंआ के रिंग रोड पर आतंकियों औऱ पुलिस के स्पेशल सेल के बीच एनकाउंटर हुआ था। उस दौरान एक आतंकी पुलिस के हाथों दबोचे गए वहीं दूसरा फरार बताया जा रहा है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हितेश चंद्र अवस्थी ने पूरे प्रदेश में अतिरिक्त सुरक्षा बरतने का निर्देश दिया है। हर जिले के पुलिस कप्तान को निर्देश दिया गया है कि सुरक्षा व्यवस्था को और चाक-चौबंध कर दिया जाए।
आजतक डिजिटल के मुताबिक एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा कि दिल्ली में आईईडी के साथ एक व्यक्ति के गिरफ्तारी के बाद पूरे यूपी में भी सतर्कता बरतने के आदेश प्राप्त हुए हैं। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने सभी फील्ड के अधिकारियों को इस मामले में सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक यूपी एटीएस, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के संपर्क में है। इंटीलिजेंस ब्यूरो, मिल्ट्री इंटेलिजेंस के अधिकारी लोधी कॉलोनी स्पेशल सेल के ऑफिस में आतंकी से पूछताछ कर रहे हैं। इसके साथ ही यूपी एटीएस की एक टीम बलरामपुर रवाना हो रही है। बताया जा रहा है कि एटीएस की टीम कुछ अन्य जगहों पर छापेमारी कर सकती है।
- Advertisement -
गिरफ्तार आतंकी से पूछताछ जारी है
दबोचे गए आतंकी अबू युसूफ से पूछताछ जारी है। दिल्ली पुलिस, यूपी एटीएस और केंद्रीय एजेंसियों की टीम पूछताछ कर रही है। उससे पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसने कब और कहां-कहां की रेकी की? आईईडी कहां से लाया? दिल्ली में किसके संपर्क में थे और कितने साथी हैं? ट्रेनिंग कब और कहां हुई?
- Advertisement -
जानिए, सीबीआई के वो अहम सवाल, जिसमें छिपे है सुशांत के मौत का राज
- Advertisement -