- Advertisement -
कैलिफोर्निया – अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने अलग -अलग कारनामें के कारण अक्सर सुर्खियों में रहते है। अब एक नया मामला यह आया है कि राष्ट्रपति ट्रंप को एक पोर्न स्टार को 33 लाख रूपये देने होंगे। इस महिला पोर्न स्टार का नाम है स्टॉर्मी डेनियल्स।
दरअसल स्टॉर्मी डेनियल्स ने दावा किया है कि उनका डोनाल्ड ट्रंप के साथ अफेयर रहा है। जबकि अफेयर के इस बात को डोनाल्ड ट्रंप इनकार करते है। यह मामला जब कोर्ट तक पहुंचा तो कोर्ट ने भी इसे खारिज कर दिया, लेकिन कोर्ट ने आदेश दिए कि स्टॉर्मी डेनियल्स द्वारा कानूनी लड़ाई में किये गए खर्च का भरपाई करें
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, 41 साल की स्टॉर्मी डेनियल्स ने ट्रंप पर मुकदमा किया था. उनका मुकदमा बाद में रद्द हो गया था. अब कोर्ट ने कहा है कि मुकदमे के दौरान डेनियल्स के जो पैसे खर्च हुए वह ट्रंप को चुकाने होंगे।
- Advertisement -
कैलिफोर्निया के कोर्ट ने ट्रंप को 33 लाख रुपये चुकाने का आदेश दिया है। डेनियल्स के वकील ने कोर्ट के फैसले की जानकारी दी. स्टॉर्मी डेनियल्स ने फैसले के बाद ट्वीट किया- हां, एक और जीत!
- Advertisement -
स्टॉर्मी ट्रंप पर मुकदमा करने बाद एक किताब भी लिखी थी, जिसमें उसने ट्रंप के साथ अफेयर का खुल कर चर्चा की थी । यह किताब भी काफी सुर्खियों में रही।
डेनियल्स ने दावा किया कि ट्रंप के साथ अफेयर की बात खुल कर न आए, इसके लिए उनके साथ समझौता किए गए । ट्रंप के वकिल ने डेनियल्स को 97 लाख रूपये भी दिए। डेनियल्स का कहना है कि उनका ट्रंप के साथ साल 2006 में अफेयर रहा है। हालांकि ट्रंप इस बात से बार -बार इनकार करते है।
हर बड़ी अपडेट के लिए पढ़े thejantarmantar.com
इसे भी पढ़े
अमेरिकी डॉक्टर का दावा- सुशांत को पहले स्टन गन से पैरेलाइज्ड किया गया, फिर की गई हत्या
- Advertisement -