सुशांत केश – क्या मौत के बाद सुशांत को फंदे से लटकाया गया,,सीबीआई के नए सवाल
- Advertisement -
नई दिल्ली – दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की तफ्तीश अब दिन ब दिन तेज होते जा रही है। सीबीआई के हाथों में गया यह केश लोगों को भरोसा दे रहा है। हर दिन एक नए खुलासे के साथ मामले बेपर्दा हो रहे है। सीबीआई की टीम लगातार पूछताछ और पड़ताल में लगी हुई है और अब एक नया खुलास इस तफ्तीश में निकल कर सामने आया है। सुशांत की मौत की वजह को लेकर शुरू से ही कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे थे और अब कहा जा रहा है कि इस बात की पूरी संभावना है कि किसी ने मौत के बाद या बेहोशी की हालत में सुशांत को फंदे पर लटकाया हो।
मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई आज रिया चक्रवर्ती से भी पुछताछ कर सकती है, कई सारे अहम सवाल जो सीबीआई रिया चक्रवर्ती से पुछ सकती है कि रिया ने सुशांत का नम्बर ब्लॉक क्यों किया? सुशांत को क्या बीमारी थी? कौन डॉक्टर थे जो उसका इलाज कर रहे थे? जैसे तमाम सवालों से रिया का सामना हो सकता है।
ज्ञात हों कि इस मामले में सीबीआई मौका-ए-वारदात पर मौजूद नीरज, सिद्धार्थ और दिपेश से पहले ही पूछताछ कर चुकी है। देर रात तक रजत मेवाती से भी इस मामले में पूछताछ की गई थी। पूछताछ में सभी से सुशांत और रिया के रिश्तों के बारे में बात की गई और पूछा गया कि सुशांत की जिंदगी में रिया का कितना दखल था? उसके पैसों में कितना दखल था? फाइनेंस रिलेटेड कई सवाल सीबीआई ने पूछे।
- Advertisement -
अब देखना ये होगा कि रिया चक्रवर्ती से पुछताछ के बाद कौन सी अहम जानकारी निकलकर आती है। मामला सुसाइड का है या हत्या ये तो भविष्य के गर्भ में छिपा है।
इसे भी पढ़े
- Advertisement -
कांग्रेस में महाभारत- राहुल के बयान के बाद कांग्रेस में घमासान , गुलाम नबी बोले इस्तीफा दे दुंगा, कपिल सिब्बल भी नाराज
- Advertisement -