देश में स्टार किड्स के खिलाफ जबरदस्त माहौल, खाली पीली टीजर को भी मिल रहे हैं लाइक से ज्यादा डिसलाइक
- Advertisement -
नई दिल्ली- सुशांत की मौत के बाद से ही स्टार किड्स के खिलाफ लगातार माहौल बना हुआ है। हाल में सड़क-टू के ट्रेलर ने सबसे ज्यादा डिसलाइक पाने का रिकॉर्ड बनाया है। सोमवार को खाली पीली का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज हुआ तोअपलोड होने के 24 घंटों के दौरान इसे दो मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए। लेकिन खास बात ये है कि अब तक उसे करीब 74 हजार लाइक्स ही मिले हैं, जबकि साढ़े सात लाख से ज्यादा डिसलाइक मिले हैं। ऐसा ही कुछ ‘सड़क 2’ के ट्रेलर के साथ भी कुछ हफ्ते पहले हुआ था।
- Advertisement -
‘सड़क 2’ के ट्रेलर को 12 अगस्त से लेकर अब तक छह करोड़ 79 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं। जिसमें लाइक करने वालों की तादाद छह लाख 88 हजार है, तो डिसलाइक करने वालों की संख्या 12 मिलियन यानी एक करोड़ 20 लाख है।
स्टार किड के खिलाफ बढ़ी नफरत
ट्रेड पंडितों का कहना है कि स्टार किड्स के प्रति लोगों में नफरत का माहौल चरम पर है। कंटेंट अगर अच्छा हो तो भी लोग उसे नापसंद ही कर रहे हैं। अनन्या पांडे की ‘खाली पीली’ मूल रूप से साउथ स्टार विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘टैक्सी ड्राइवर’ से इंस्पायर्ड बताई जा रही है, जो साउथ में बड़ी हिट रही है। ‘खाली पीली’ के टीजर को सिने जानकारों ने ठीक ठाक करार दिया है। इसके बावजूद ट्रेलर को बेशुमार लोगों ने डिसलाइक किया। वजह सिर्फ यही कि फिल्म के दोनों सितारे स्टार किड्स हैं।
यह भी पढ़ें-
गुड़गांव मॉल्स, पब में जिस्मफरोसी का बाजार, 4 ग्लास बीयर और लड़की ले जाने का ऑफर
- Advertisement -