हिंदू देवताओं को गाली देने वाली हीर खान एफआईआर होते ही फरार
- Advertisement -
लखनऊ– यू-ट्यूब चैनल ‘ब्लैक डे 5 अगस्त’ पर एक इस्लामी कट्टरपंथी महिला इस्लामिक कट्टपंथी महिला हीर खान ने ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसमें हिन्दू देवी-देवताओं के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। यूट्यूबर हीर खान ने इस वीडियो में देवी सीता के लिए बहुत ही शर्मनाक शब्द का प्रयोग किया है और अयोध्या के लिए भी बेहद निदंनीय भाषा का प्रयोग किया है। सोशल मीडिया पर हीर खान के खिलाफ गिरफ्तारी की मांग उठ रही है। आईपीएस अधिकारी संदीप मित्तल ने यूपी पुलिस और सीएम योगी आदित्यनाथ को टैग कर नियमानुसार कार्रवाई की अपील की है। हीर खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है। पुलिस के डर से हीर खान फरार हो गई है।
Heer Khan Arrested: हिंदू देवी देवताओं को गाली देने वाली हीर खान प्रयागराज से गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड कर रहा है अरेस्ट हीर खान
सोशल मीडिया में हीर खान के खिलाफ गिरफ्तारी की मांग बुलंद हो रही है। सोशल मीडिया यूजर्स पुलिस से मांग कर रहे हैं कि इनको जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। सोशल मीडिया में #Arrestheerkhan टॉप ट्रेंड कर रहा है।
- Advertisement -
- Advertisement -
बीजेपी नेता शलभमणि त्रिपाठी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘अल्लाह के अलावा किसी से ना डरने का दावा करने वाली हीर खान को फ़िलहाल यूपी पुलिस के होमगार्ड्स से भी खौफ लग रहा है, हमारे देवी देवताओं के लिए बेहद घटिया बयान देने वाली हीर खान मुक़दमा दर्ज होते ही फ़रार हो गई है,गिरफ़्तारी के लिए यूपी पुलिस की कई टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।’
क्या कहा था हीर खान ने जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
एक मुस्लिम महिला हीर खान ने उगली नफरत, हिंदू देवताओं की दी बहुत आपत्तिजनक गालियां
- Advertisement -