माता सीता को दिए गाली के जवाब में पैगम्बर मुहम्मद को गाली, ट्वीटर पर उपासना आर्या की गिरफ्तारी की मांग
- Advertisement -
नई दिल्ली – नफरती बयान जारी करना एक अपराध है। और ऐसे ही अपराध के चर्चे इन दिनों जोरों पर है। दरअसल इसी अपराध का एक नमूना उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से देखने को मिला जहां हीर खान नाम की महिला ने माता सीता को लेकर अभद्र टिप्पणी की। हालांकि हीर खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन इसकी चर्चा और इसके तार अब नए सीरे से जुड़ रहे है।
हीर खान ने हिंदू देवी-देवताओं और देवी सीता को गाली दी थी। अब हीर खान के बहाने ही उपासना आर्य नाम की महिला ने मुस्लिमों, पैगंबर मोहम्मद और हीर खान के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया हैं। उपासना आर्य का गालियों वाला वीडियो वायरल होने के बाद ट्विटर पर उनकी गिरफ्तारी की मांग उठी है और हैशटैग ArrestUpasanaArya ट्रेंड हो रहा है।
- Advertisement -
उपासना आर्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। हालांकि, इस वीडियो की पूर्णत: सत्यता की पुष्टि अधिकारिक रूप से नही की गई है। इस वीडियो में उपासना आर्य देवी सीता को गाली देने वाली हीर खान के बहाने पैगंबर मोहम्मद और मुसलमानों के बारे में गालियां दे रही हैं। सोशल मीडिया यूजर्स हैशटैग चलाकर उपासना को गिरफ्तार किए जाने की मांग कर रहे हैं। इस मामले में पुलिस को टैग करके अपील की जा रही है कि उपासना के खिलाफ केस दर्ज करके सख्त कार्रवाई की जाए।
उपासना आर्य के कई और वीडियो भी हैं मौजूद
यह कोई पहली बार नही है कि उपासना आर्या ने इस तरह के भाषा का इस्तेमाल किया हो, बता दें कि सोशल मीडिया पर उपासना आर्य के ऐसे और भी कई वीडियो मौजूद हैं। इन वीडियोज में भी उपासना आर्य आक्रमक और अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रही हैं। साथ ही साथ अपने बयानों के साथ वह लोगों को भड़काने की भी कोशिश कर रही हैं। ट्विटर पर चल रहे हैशटैग के साथ लोग उपासना की पुरानी सोशल मीडिया पोस्ट्स का भी हवाला दे रहे हैं।
- Advertisement -