गलती से गधे ने घास के साथ खाया जहरीला सांप, ना निगल पाया न उगल पाया, दोनों मरें
- Advertisement -
जयपुर- लोकेश पंड्या सुबह सुबह मॉर्निग वॉक के लिए निकले थे।माही नदी के तट पर मार्निंग वॉक पर आए लोकेश पंडया ने यह सारी घटना आंखों से देखी। उसने देखा कि एक शाकाहारी गधा, सांप को खा रहा है तो वह आश्चर्य में पड़ गया। युवक का कहना है कि ऐसा पहली बार देखा है किसी गधे ने सांप को अपने मुंह में ले रहा है।
राजस्थान के प्रतापगढ़ में एक हैरान कर देने वाला वाकया सामने आया। कुछ लोगों ने देखा कि शाकाहारी गधा, जहरीले सांप को खा रहा है। बाद में जब सांप और गधे की मौत हो गई तो पता चला कि घास खाते समय जो सांप गधे के दांतों में फंसा, वह बाहर ही नहीं निकल पाया।
- Advertisement -
- Advertisement -
राजस्थान में प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंट में यह अजीब वाकया देखने को मिला। माही नदी के तट पर एक हैरान कर देने वाला नज़ारा दिखा। यहां एक गधे ने घास खाते हुए गलती से एक सांप को मुंह में ले लिया लेकिन फिर सांप, गधे के दांतों में फंस गया।
गधे ने सांप से छुटकारा पाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह न निगलते बन रहा था, न उगलते. गधा बार-बार गरदन हिलाकर अपने दांतों में फंसे सांप को फेंकना चाह रहा था तो वहीं सांप भी दांतों के बीच से निकलने की कोशिश कर रहा था। लेकिन गधा सांप को अपने मुंह से नहीं निकाल पाया। न ही सांप लाख कोशिश करने के बाद गधे में दांतों के बीच से निकल पाया।
और अंत में सांप ने गधे को डस लिया। दो-तीन घंटे बाद सांप के काटने से गधे की भी मौत हो गई तो वहीं सांप भी मारा गया।
- Advertisement -