सीएम योगी का बयान – माफिया मुख्तार अंसारी के काले साम्राज्य का अंत आ गया
- Advertisement -
नई दिल्ली – यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को माफिया बाहुबली मुख्तार अंसारी का सीधे-सीधे नाम लेते हुए अपराधियों को चेतावनी दी है। सीएम योगी ने ट्वीटर के माध्यम से कहा है कि बाहुबली मुख्तार अंसारी के काले-साम्राज्य के अंत का समय आ गया है। इसके गिरोह के 97 साथी पुलिस की हिरासत में हैं और ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
सीएम योगी के ऑफिस के ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया कि राज्य में कानून का शासन है। यहां के शब्दकोष में अवैध, अनैतिक और अराजक जैसे शब्द नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘मुख्तार अंसारी जैसा माफिया हो या कोई भी अन्य अपराधी, सरकार जीरो टॉलरेंस के साथ इनके कुकृत्यों पर पूर्णविराम लगाने को प्रतिबद्ध है। जनभावनाओं के अनुरूप कार्रवाई जारी रहेगी।’
- Advertisement -
डॉन के काले सम्राज्य का अंत आ गया
माफिया मुख्तार अंसारी के काले-साम्राज्य के अंत का समय आ गया है। अब तक इसकी ₹66 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त हो चुकी है। ₹41 करोड़ की अवैध आय की प्राप्ति का मार्ग बंद किया जा चुका है। इसके गिरोह के 97 साथी पुलिस की हिरासत में हैं। कार्रवाई आगे जारी रहेगी ।
- Advertisement -
इसे भी पढ़े –
योगी सरकार की कार्रवाई- माफिया मुख्तार अंसारी के अवैध निर्माण पर चलाया गया बुलडोजर
- Advertisement -