ED की जांच में खुलासा – सुशांत के पैसे का इस्तेमाल करती थी रिया
- Advertisement -
नई दिल्ली – दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले की तफ्तीश एक तरफ सीबीआई कर रही तो वहीं पैसे मामले की लेनदेन प्रवर्तन निदेशालय के हाथों में है। सुशांत मामले की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती पर अब प्रवर्तन निदेशालय का बड़ा खुलासा हुआ है। रिया चक्रवर्ती के मोबाइल फोन का क्लोन तैयार किया गया है। बता दें कि सुशांत की मौत के मामले में ईडी PMLA (Prevention of Money Laundering Act) के सेक्शन 66 के तहत काम कर रही है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि रिया सुशांत के पैसों का पर्सनल काम के लिए इस्तेमाल कर रही थीं।
नवभारत टाइम्स के मुताबिक ईडी ने रिया के दो फोन का क्लोन तैयार किया। ईडी के इस डॉक्यूमेंट में वो सारी बातें लिखी गई हैं, जो एक बड़ी साजिश की तरफ इशारा करता हैं।
इस डिजिटल डाटा के विश्लेषण से रिया के कुछ लोगों के साथ लगातार वॉट्सऐप चैट के जरिए सम्पर्क में रहने की बातें सामने आई हैं। रिया के साथ सैमुअल मिरांडा (सुशांत का हाउस मैनेजर), भाई शौविक, दीपेश सावंत (सुशांत का फोटोग्राफर), जया शाह (टैलंट मैनेजमेंट कंपनी की मैनेजर), सिमोन खंबाटा और गौरव आर्या के साथ हुए चैट्स का खुलासा हुआ है।
- Advertisement -
डॉक्युमेंट से खुलासा हुआ है कि सैमुअल मिरांडा और रिया चक्रवर्ती लगातार एक दूसरे के संपर्क में थे, इसके साथ ही रिपोर्ट पता चला है कि दोनों ही सुशांत के पैसों का इस्तेमाल अपने पर्सनल खर्च के लिए इस्तेमाल किया करते थे। इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सैमुअल मिरांडा के जरिए रिया ने सुशांत के डेबिट कार्ड का PIN भी हासिल कर लिया था।
इसे भी पढ़े –
- Advertisement -
रिया ने संदीप को लेकर दिया बयान – कौन है संदीप सिंह ? न मैं जानती न सुशांत
- Advertisement -