
सोशल मीडिया पर राम मंदिर पर भडकाऊ टिप्पणी करने वाले पीएफआई के लीगल इंचार्ज को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- Advertisement -
लखनऊ–PFI का लीगल इंचार्ज मोहम्मद दिलशाद गिरफ्तार कर लिया गया है। मोहम्मद दिलशाद पर सोशल मीडिया पर राम मंदिर और आर्टिकल 370 के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट लिखी थीं। उसे साइबर क्राइम एक्ट के तहत लखनऊ के कृष्णा नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है।व्हाट्सएप और ट्वीटर के जरिए दिलशाद भड़काऊ टिप्पणी कर रहा था । पूछताछ में आरोपी ने माना कि वह PFI का लीगल इंचार्ज और राजनीतिक पार्टी SDPI का सक्रिय सदस्य है।
दैनिक जागरण की खबर के अनुसार इंस्पेक्टर डीके उपाध्याय के मुताबिक आरोपित ने श्रीराम मंदिर, धारा 370 और अन्य संवेदनशील मुद्दों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस प्रकरण में कृष्णानगर पुलिस ने एफआइआर दर्ज की थी। छानबीन के दौरान पुलिस ने आजादनगर निवासी मोहम्मद दिलशाद को दबोच लिया गया।
पूछताछ में आरोपित मोहम्मद दिलशाद ने बताया कि वह पीएफआई संगठन का लीगल इंचार्ज है और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया का सक्रिय सदस्य है। आरोपित संगठन की नीतियों का प्रचार प्रसार करता है और युवाओं को संगठन से जोड़ता है। आरोपित के भड़काऊ पोस्ट से माहौल खराब हो गया था और शांति व्यवस्था प्रभावित हो गई, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस आरोपित के अन्य साथियों व उनकी गतिविधियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -