रिया ने संदीप को लेकर दिया बयान – कौन है संदीप सिंह ? न मैं जानती न सुशांत
- Advertisement -
मुंबई- दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के तफ्तीश में बीते दिनों से एक नया नाम सामने आ रहा है, और वह है संदीप सिंह। सुशांत की मौत के बाद संदीप खुद को सुशांत का बेहद करीबी दोस्त बता रहा था। दरअसल बीते दिनों सीबीआई की जांच में संदीप सिंह के कॉल डिटेल्स का भी खुलासा हुआ था जिसमें सुशांत के बॉडी ले जाने वाले एंबुलेंस ड्राइवर से चार बार फोन पर बात की है। इस डिटेल्स का आते ही संदीप सिंह संदिग्ध व्यक्तियों में से एक नजर आने लगे है ।
आजतक को दिए इंटरव्यू में रिया चक्रवर्ती ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वह किसी संदीप नाम के व्यक्ति को नही जानती औऱ न ही सुशांत जानते थे। आगे रिया ने कहा कि मैने कभी सुशांत मुंह से भी संदीप के बारे में नही सुना ,अगर वो सुशांत को अपना अच्छा दोस्त बताते हैं तो कहां थे पिछले डेढ़ साल तक, मैंने ना कभी उनका नाम सुना, ना ही वो घर पर आए। मैं गारंटी देती हूं कि सुशांत की कॉल लॉग में भी संदीप सिंह का कोई नाम नहीं होगा।”
- Advertisement -
इससे पहले सुशांत के परिवार ने भी इस बात को साफ किया कि वह संदीप को नही जानते है। और न ही कभी सुशांत से बातचीत में सुना है । ऐसे में संदीप को लेकर जांच एजेंसियों के पास एक नया सवाल निकलकर आता है कि सुशांत को अपना करीबी बताने वाला संदीप आखिर है कौन ?
- Advertisement -
नीचे दिए गए लिंक में जानिए कि आखिर कौन है संदीप सिंह ? कैसे बड़े -बड़े सितारों से है उसका कनेक्शन?
सुशांत केस- क्या है संदीप और सुशांत की मौत का कनेक्शन ? कौन है संदीप सिंह? कुछ बिन्दुओं पर गौर करें
- Advertisement -